Tuesday, October 7, 2025

Darjeeling landslide में अब तक 28 लोगों की मौत, कई लोग लापता,भूटान से आई सतर्क रहने की चेतावनी

- Advertisement -

Darjeeling landslide Update : दार्जिलिंग में रविवार को हुई भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन, बाढ़ और पुल टूटने की घटना ने उत्तर बंगाल में तबाही मचा दी है.इस आपदा में अब तक कम से कम 28 लोगो की मौत हो चुकी है, और कई लोग गायब हैं. वहीं अब आशंका जताई जा रही है कि भारी बारिश के बाद उत्तर बंगाल के दोआर्स इलाके भी बाढ़ आ सकती है. भूटान के ताला जलविद्युत परियोजना बांध में तकनीकी खराबी के कारण पानी भर जाने और ओवर फ्लो के बाद अधिकारियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

Darjeeling landslide के बाद भूटान से आई चेतावनी  

ताला जलविद्युत बांध में खराबी के बारे में जानकारी देते हुए भूटान के राष्ट्रीय जल विज्ञान एवं मौसम विज्ञान केंद्र (एनसीएचएम) ने कहा है कि ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्पोरेशन ने बांध के गेटों में खराबी आ गई है, जिसके कारण गेट खुल नहीं पाये पाए और पानी बांध के ऊपर से बहने लगा. भूटान ने पश्चिम बंगाल करकार को आधिकारिक तौर पर निचले इलाकों में बाढ़ की संभवाना के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है.

एनडीआरएफ ने जारी किया एलर्ट

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की तरफ से अलीपुरद्वार में टीम को हाइ एलर्ट पर रखा गया है. सभी जवानों की छुट्टी रद्द कर दी गई है और उन्हें ड्यूटी पर वापस बुला लिया गय है. सिलीगुड़ी से 15 अतिरिक्त बचाव दलों को भारत-भूटान सीमा के पास के निचले इलाकों में भेजा गया है.

भूस्खलन से दार्जिलिंग के कई हिस्से तबाह

दार्जिलिंग ज़िले में लगातार भारी बारिश ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है, खासकर मिरिक और सुखिया पोखरी में बुरी हालत हो गई है. सड़कें धंस गई हैं, पुल ढह गए हैं और कई घर बह गए हैं. मूसलाधार बारिश के कारण बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ है, जिससे कई गाँव दूसरे इलाके से कट गए हैं.

सुमेंदु झील और कंचनजंगा के हिल स्टेशन मिरिक से 13 शव बरामद किए गए हैं, वहीं कोलकाता से आये एक पर्यटक के साथ साथ 10 और लोग भी लापता हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों को आशंका है कि पड़डों के उपर जांच करने पर मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. इस समय पूरे दर्जिलिंग में बिजली और संचार लाइनें बंद हैं.

दार्जिलिंग में भारी बारिश ने मचाई तबाही

दार्जिलिंग में शनिवार सुबह 8 बजे से 24 घंटों में 261 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो “अत्यधिक भारी वर्षा” के रूप में दर्ज किया गया है. कूचबिहार 192 मिमी और जलपाईगुड़ी में 172 मिमी बारिश दर्ज की गई. जलपाईगुड़ी के गजोल्डोबा में 300 मिमी बारिश दर्ज की गई.

एनडीआरएफ ने शुरु किया इंटेसिव ऑपरेशन  

एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मोहसेन शाहेदी ने बताया कि दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी और अलीपुरद्वार से तीन टीमें रविवार से ही यहां काम कर रही है. इस बीच दो और बचाव दलों को मालदा और कोलकाता से राहत कार्यों में सहायता के लिए भेजा गया है.समचार एजेंसी एएनआई ने शाहेदी के हवाले से बताया कि उनके लोग लापता लोगों की खोज में लगे हुए हैं. साथ ही यहां फंसे ग्रामीणों को निकालने की कार्रवाई की जा रही है.

उत्तर प्रदेश से बंगाल की तऱफ बढ़ रहा है तूफान 

इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश से पूर्व की ओर बढ़ रहा एक तूफ़ान अब दुआर्स क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है. मौसम विज्ञानियों ने चेतावनी दी है कि अगर भूटान के पहाड़ों में भारी बारिश जारी रही, तो उत्तर बंगाल की नदियाँ तेज़ी से उफान पर आ सकती हैं, जिससे पहले से ही संवेदनशील इलाकों में अचानक बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news