शनिवार को लंबे अरसे बाद कांग्रेस कार्य समिति की बैठक दिल्ली से बाहर हो रही है. हैदराबाद में हो रही कांग्रेस की इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहना, महत्वपूर्ण राज्यों में विधानसभा चुनावों की तैयारी, वर्तमान आर्थिक और राजनीतिक मुद्दे और भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक, समावेशी गठबंधन (INDIA) पार्टियों का एक साथ आना जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होगी. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे के अध्यक्ष बनने और नई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के गठन के बाद ये पहली मीटिंग है.
#WATCH ये पहली बार है कि मैं अध्यक्ष बनने के बाद हम कार्य समिति(CWC) की बैठक कर रहे हैं। हमारी पार्टी के संगठन बारे में इसमें ज्यादा बात होगी। आने वाले चुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी…गठबंधन के बारे में बाद में जब हम गठबंधन के साथियों के साथ बैठेंगे तब चीजें तय हो जाएंगी:… pic.twitter.com/0610olgYEv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2023
हैदराबाद में बैठक का है खास मकसद
कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की हैदराबाद में हो रही पहली बैठक से तेलंगाना के पार्टी नेताओं और कैडर में उत्साह पैदा हो रहा है. राज्य में तीन महीने बाद चुनाव है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के प्रमुख नेता आगामी राज्य विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनावों की रणनीति बनाने के लिए एकत्र हुए हैं. एआईसीसी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने एक ट्वीट कर बताया की, “हैदराबाद में तेलंगाना चुनाव की तैयारियों के लिए AICC के लोकसभा स्तर के पर्यवेक्षकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. हम कल से शुरू होने वाले तीन दिवसीय मेगा कांग्रेस कार्यक्रम के लिए पूरी तरह तैयार हैं। तेलंगाना उत्साह से लबालब है! तेलंगाना और पूरे देश को एक बार फिर याद दिलाया जाएगा- कांग्रेस बढ़ रही है!”
Held an important meeting with AICC Lok Sabha-level Observers for the Telangana election preparations in Hyderabad.
We are all set for the 3-Day Mega Congress Event starting tomorrow. Telangana is abuzz with excitement!
Telangana and the entire nation will once again be… pic.twitter.com/F1qiqEkyzc
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) September 15, 2023
तेलंगाना चुनाव के लिए कांग्रेस फूँकेंगी बिगुल
कांग्रेस 17 सितंबर को तेलंगाना राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर “विजय भेरी” रैली करेगी. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस इस रैली में तेलंगाना के लिए अपने चुनावी एजेंडे और छह गारंटियों का खुलासा भी करेगी.
ये भी पढ़ें-UP BJP: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 71% जिला अध्यक्ष…