Friday, November 22, 2024

CWC meeting: हैदराबाद में कांग्रेस की बैठक, 5 राज्यों समेत 2024 लोकसभा चुनाव पर होगी चर्चा

शनिवार को लंबे अरसे बाद कांग्रेस कार्य समिति की बैठक दिल्ली से बाहर हो रही है. हैदराबाद में हो रही कांग्रेस की इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहना, महत्वपूर्ण राज्यों में विधानसभा चुनावों की तैयारी, वर्तमान आर्थिक और राजनीतिक मुद्दे और भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक, समावेशी गठबंधन (INDIA) पार्टियों का एक साथ आना जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होगी. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे के अध्यक्ष बनने और नई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के गठन के बाद ये पहली मीटिंग है.


हैदराबाद में बैठक का है खास मकसद

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की हैदराबाद में हो रही पहली बैठक से तेलंगाना के पार्टी नेताओं और कैडर में उत्साह पैदा हो रहा है. राज्य में तीन महीने बाद चुनाव है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के प्रमुख नेता आगामी राज्य विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनावों की रणनीति बनाने के लिए एकत्र हुए हैं. एआईसीसी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने एक ट्वीट कर बताया की, “हैदराबाद में तेलंगाना चुनाव की तैयारियों के लिए AICC के लोकसभा स्तर के पर्यवेक्षकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. हम कल से शुरू होने वाले तीन दिवसीय मेगा कांग्रेस कार्यक्रम के लिए पूरी तरह तैयार हैं। तेलंगाना उत्साह से लबालब है! तेलंगाना और पूरे देश को एक बार फिर याद दिलाया जाएगा- कांग्रेस बढ़ रही है!”

तेलंगाना चुनाव के लिए कांग्रेस फूँकेंगी बिगुल

कांग्रेस 17 सितंबर को तेलंगाना राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर “विजय भेरी” रैली करेगी. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस इस रैली में तेलंगाना के लिए अपने चुनावी एजेंडे और छह गारंटियों का खुलासा भी करेगी.

ये भी पढ़ें-UP BJP: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 71% जिला अध्यक्ष…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news