समस्तीपुर : बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. वारिसनगर थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय चौक पर सीएसपी खुलते ही बदमाशों ने हमला कर दिया.
छह लाख रुपए लूट लिए
अपराधियों ने CSP संचालक को गोली मारकर लगभाक साढ़े 6 लाख रुपए लूट लिए. गोली लगने से जख्मी सीएसपी संचालक राजन कुमार को तत्काल लोगों ने वारिसनगर पीएचसी में भर्ती करा दिया जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
गोली मार दी
बताया जाता है कि राजन कुमार प्रखंड मुख्यालय चौक स्थित यूनियन बैंक के सीनियर संचालक का काम करते हैं. वह अपनी दुकान खोलकर जैसे ही दुकान में प्रवेश किया उसी वक्त एक बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाश जिसमें से एक बदमाश बाइक स्टार्ट कर रखा था, दूसरा बदमाश सीएसपी के अंदर घुसा,उनसे रुपए से भरा बैग छीनने का प्रयास किया. इस दौरान जब उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी. गोली राजन के कमर में लगी है. गोली मारने के बाद बदमाश रूपयों से भरा बैग लेकर किशनपुर की ओर फरार हो गया.
सूचना मिलने पर पहुंची वारिसनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

