अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू नदी के घाट पर आने वाले लोग कई दिन से दशहत के माहौल में हैं.इस दहशत की वजह यहां एक भारी-भरकम मगरमच्छ का देखा जाना है.बताया जा रहा है कि तीन-चार दिन से कभी टापू पर तो कभी घाट के आसपास मगरमच्छ कई बार देखा जा चुका है, जिसके चलते यहां लोग डर रहे हैं.

Guptar Ghat पर दिखा मगरमच्छ
वाकया राम लला की नगरी अयोध्या के गुप्तार घाट का है. गुप्तार घाट पर पर्यटकों की खासी भीड़ उमड़ी रहती है, किसी तीज त्यौहार के वक्त में तो लोगों का आवागमन कई गुणा बढ़ जाता है.अब जबकि दिवाली का उत्सव बीता है और छठ पूजा को लेकर नदी के घाट पर श्रद्धालुओं का खासा तांता देखा जा रहा है तो इसी बीच यहां नदी में एक मगरमच्छ दिखाई देने से लोग दहशत में आ गए.बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन से नदी के पानी के बीच टापू पर एक विशालकाय मगरमच्छ दिखाई दे रहा है.यह वह जगह है, जहां स्पोर्टस एडवेंचर बोट स्टैंड बना हुआ है और यहां टूरिस्ट्स का आना-जाना लगा रहता है.जानकारी के मुताबिक यहां पहले भी मगरमच्छ दिख चुके हैं.
लोगों में बना डर का माहौल
मगरमच्छ देखे जाने की चर्चाओं के बाद अब यहां लोग बोटिंग का मजा लेने से डरते नजर आ रहे हैं कि न जाने कब वो किसी अनहोनी का शिकार हो जाएं.यहां स्नान करने वाले श्रद्धालु तो खुद को इससे भी कहीं ज्यादा खतरे में महसूस कर रहे हैं. नदी में बोटिंग स्टैंड के ठीक सामने मगरमच्छ देखे जाने का 19 सेकंड्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.जिसके वायरल होने के बाद लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वन विभाग भी मगरमच्छ को ढूंढने के लिए सक्रिय हो चुका है.19 सेकंड के इस वीडियो में कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है ये वीडियो पुराना हो.