Wednesday, August 6, 2025

Bihar Crime अनकंट्रोल : हर ज़िले से सामने आ रही दिल दहलाने वाली वारदातें, कौन है ज़िम्मेदार ?

- Advertisement -

पटना 

बिहार फिर एक बार अपराध की खाई में गिरता नज़र आ रहा है. ना प्रशासन, ना पुलिस और ना ही सज़ा..अपराधियों को किसी का भी खौफ नहीं है. कभी पत्रकार तो कभी पुलिसकर्मी ही अब बदमाशों का शिकार हो रहे हैं. राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई का मामला निकल कर सामने नहीं आता हो. हालांकि, इतनी घटना होने के बाबजूद सूबे के मुखिया यह कहते हैं कि-राज्य में अभी दूसरे जगहों की तुलना में अपराध बेहद कम है. यानी खुद से अपराध ना सम्भले तो उसकी ज़िम्मेदारी दूसरों पर डाल दो. आज फिर एक बार अपराध से जुडी वीभत्स घटनाओं की लम्बी लिस्ट सामने आई है. ताज़ा मामला बेगूसराय से सामने आया है. जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने रिटायर्ड स्कूल टीचर की गोली मारकर हत्या कर डाली है. जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है.

बेगुसराय में स्कूल टीचर की हत्या

मिली जानकारी के अनुसार, बछवारा थाना क्षेत्र के फतेहा हॉल्ट के पास बेख़ौफ़ अपराधियों ने रिटायर्ड स्कूल टीचर जवाहर चौधरी की गोली मारकर हत्या कर डाली है. ये रिटायर्ड स्कूल टीचर अपने बेटे के मर्डर केस मामले में एकलौते गवाह थे. इन्हें आज ही तड़के  अपराधियों ने मौत के घाट उतार डाला. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल क़याम है.

इस घटना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है, लेकिन जिस तरह से अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान बीच गांव में इस घटना को अंजाम दिया है, वो पुलिस की सुस्त और बेअसर कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है.

भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जिस तरह से कानून व्यस्था घ्वस्त हो गई है, SHO ननद किशोर यादव ,पत्रकार विमल यादव ,अब शिक्षक की हत्या. बिहार में लगातार हत्या हो रही है, कानून व्यस्था फिसल गई है.

मोतिहारी में थाने से 100 गज की दूरी पर हत्या

घटना सिर्फ ये नहीं बल्कि बिहार के दूसरे ज़िलों से भी आमने आ रही है. जहां बेखौफ अपराधियों ने चकिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस को चैलेन्ज देते हुए अपराधियो ने चकिया थाना से महज 100 गज की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान चकिया के राजीव कुमार के रुप में हुई है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. घटना चकिया बजार के पावर हाउस चौक पर हुई है.

एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री यह बोलते हैं कि राज्य में अपराध का आंकड़ा दूसरे राज्यों की तुलना में बेहद कम है वहीं दूसरी तरफ हर 1 घंटे कहीं ना कहीं से कोई न कोई अपराधिक खबरें निकल कर सामने आती रहती है. इसी कड़ी में एक और मामला मुजफ्फरपुर से निकलकर सामने आया है जहां पर बेखौफ अपराधियों ने एक रेस्टोरेंट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. इसके बाद इलाके में भगदड़ का माहौल बन गया है.

मुजफ्फरपुर में रेस्टोरेंट पर फायरिंग

मिली जानकारी के अनुसार जिले के सदर थाना क्षेत्र के छपरा – मुजफ्फरपुर मैन रोड स्थित फरदो पुल के पास उस समय भगदड़ और हड़कंप का माहौल बन गया जब दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचकर तीन पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने जांच पड़ताल शुरू की है और कहा है कि घटना के पीछे आपसी रंजिश का मामला प्रतीत हो रहा है.

बेतिया में कचहरे के पंच की हत्या

इसके अलावा एक बड़ी खबर बेतिया से भी है. जहां चनपटिया में एक पंच की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. चनपटिया थाना क्षेत्र के गिधा पंचायत के वार्ड 6 से ग्राम कचहरी के पंच नगीना महतो की हत्या करने के बाद शव को गांव के बाहर धान के खेत में फेंक दिया गया था. बताया जा रहा है कि नगीना महतो पैर से दिव्यांग है और पूरी तरह चलने में असमर्थ हैं. सूचना के बाद चनपटिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है. परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति के साथ नगीना महतो गए थे. हत्या के बाद से आरोपी गांव से फरार है.

 एक दूसरे पर दोषारोपण जारी, कानून व्यवस्था का हाल बेहाल

यहाँ सबसे हैरान करने वाली बात तो ये हैं कि जीने कन्धों पर जनता को महफूज़ रखने की ज़िम्मेदारी है. वो ऐसे मौकों पर भी राजनीति करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. जहां एक तरफ बिहार में बढ़ते अपराध पर JDU नेता नीरज कुमार ने कहा है की सरकार बिना जाति धर्म देखे अपराधियों कार्यवाई कर रही है. वहीं भाजपा पर तंज कसते हुए ये भी कहा कि भाजपा वाले खौफ का वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news