Sunday, July 6, 2025

बिहार में नहीं थम रहा अपराध! जमानत पर बाहर आए गांजा तस्करी के आरोपी को मारी गोली, आरोपियों को भीड़ ने पीटा!

- Advertisement -

बिहार: बिहार में आपरधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आये दिन हत्या लूट की ख़बरें बिहार की जनता को डर और खौफ के बीच जीने को मजबूर कर रही है. ताज़ा मामला बिहार के भोजपुर ज़िले से सामने आई है. जहां चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी हाल्ट के पास सोमवार की शाम एक युवक की गोली मारकर ह्त्या कर दी गई. इस घटना में गोली उसके कान के ठीक पास जाकर लगी. जिसके चलते वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

क्या है मामला?

घटना में जख्मी हुआ शख्स गांव के ही रहने वाले कमलेश पांडेय का बीटा सुशील पांडेय था. जो गांजा तस्करी के आरोप में जेल गया था. हालही में जमानत पर बाहर आया था. सुशील का इलाज आरा के बाबू बाजार पर मौजूद एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया जा रहा है. उधर, गोली मारे जाने की घटना के बाद भीड़ द्वारा खदेड़ कर दो हमलावरों को पकड़ लिया गया. उसके बाद दोनों की जमकर धुनाई कर दी गई. उसमें दोनों जख्मी हो गए.

आपसी रंजिश बनी वजह

पिटाई में घायल हुए आरोपियों का इलाज पुलिस कस्टडी में चरपोखरी में कराया जा रहा. इस दौरान गोली से जख्मी युवक के चचेरे भाई भुवर पांडेय के साथ दो लोग भी चोटिल हो गए. गिरफ्तार हमलावरों में सिकरहट्टा थाना इलाके का रहने वाला विष्णु कुमार और सौरभ कुमार बताये जा रहे हैं. विष्णु कुमार का भी आपराधिक इतिहास रहा है. वह भी हाल में ही जेल से बाहर आया है.

पुलिस ने क्या कहा ?

घटना में तीन आरोपी थी जिनमे से एक भागने में कामयाब रहा. पुलिस की शुरुआती जांच में इस हिंसा की वजह वर्चस्व की लड़ाई बताए जा रही है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और छानबीन की. एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि गोली से जख्मी युवक एनडीपीएस एक्ट में दो साल जेल रहने के बाल कुछ समय पहले जेल से बाहर आया था. आरोपि विष्णु कुमार भी अपराधी प्रवृत्ति का है. वह आर्म्स एक्ट में जेल गया था और हाल में जेल से बाहर आया है. प्राथमिक जांच में दोनों के बीच वर्चस्व की बात सामने आ रही है. हालांकि हर एंगल से छानबीन की जा रही है. घटना में एक अन्य आरोपित की भी संलिप्तता सामने आ रही है. उसकी पहचान और गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
वहीँ घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित शख्स ने बताया कि समझौता करने के दौरान गोली मारी गई है.

वहीं इलाज कर रहे सर्जन डाक्टर विकास सिंह ने बताया मरीज़ की स्थिति स्टेबल है. यहां सवाल पुलिस की सख्ताई पर भी उठते हैं अगर इसी तरह हर कोई हाथों में हथियार लेकर घूमता रहेगा किसी पर भी जानलेवा हमला कर देगा तो पुलिस और कानून व्यवस्था के होने ना होने का क्या फायदा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news