Wednesday, January 14, 2026

MIG-21 Fighter Jet accident : राजस्थान के हनुमानगढ़ में घर पर गिरा दुर्घटनाग्रस्त मिग, 2 लोगों की मौत

सोमवार सुबह भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मिग -21 राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ. जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त मिग एक घर की छत पर जा गिरा जहां दो महिलाएं सो रही थी. घटना में तीन लोगों की मौत की ख़बर है. जबकि पायलट को हल्की चोटें आई है.

घर की छत पर गिरा मिग 21

राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी. दुर्घटनाग्रस्त विमान बहलोलनगर ज़िले के एक घर पर गिरा. घर में मौजूद 3 महिलाओं की इस हादसे की शिकार हो गई. तीनों की मौके पर  मौत हो गई. इसके अलावा 3 लोग घायल भी बताये जा रहे हैं. SDM अवि गर्ग ने बताया कि तीनों मृतक अलग-अलग परिवार की हुईं तो तीनों के परिवारों को राज्य सरकार की तरफ से 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे. इस हादसे में 2 मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.

दुर्घटना की जांच कर रही है भारतीय वायु सेना

भारतीय वायु सेना का कहना है कि जो मिग-21 दुर्घटना का शिकार हुआ है वो अपनी नियमित प्रशिक्षण उडान पर था. प्रशिक्षण उडान के दौरान ये विमान सूरतगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. दुर्घटना क्यों और कैसे हुई, इसके कारणों का  पता लगाने के लिए सेना ने एक जांच टीम बनाई हो जो इस पूरे मामले पर अपनी रिपोर्ट देगी.

ये भी पढ़ें- दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार पर क्यों भड़के संजय झा ? जानिये पूरा मामला

Latest news

Related news