सोमवार सुबह भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मिग -21 राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ. जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त मिग एक घर की छत पर जा गिरा जहां दो महिलाएं सो रही थी. घटना में तीन लोगों की मौत की ख़बर है. जबकि पायलट को हल्की चोटें आई है.
#WATCH भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान आज सुबह राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 2 स्थानीय महिलाओं की मृत्यु हो गई। पायलट को हल्की चोटें आई हैं मगर वो सुरक्षित है। pic.twitter.com/heIX3KiRkf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2023
घर की छत पर गिरा मिग 21
राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी. दुर्घटनाग्रस्त विमान बहलोलनगर ज़िले के एक घर पर गिरा. घर में मौजूद 3 महिलाओं की इस हादसे की शिकार हो गई. तीनों की मौके पर मौत हो गई. इसके अलावा 3 लोग घायल भी बताये जा रहे हैं. SDM अवि गर्ग ने बताया कि तीनों मृतक अलग-अलग परिवार की हुईं तो तीनों के परिवारों को राज्य सरकार की तरफ से 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे. इस हादसे में 2 मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.
#WATCH भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान आज सुबह राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। पायलट सुरक्षित है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: IAF स्रोत pic.twitter.com/TAy5XD4j7A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2023
दुर्घटना की जांच कर रही है भारतीय वायु सेना
भारतीय वायु सेना का कहना है कि जो मिग-21 दुर्घटना का शिकार हुआ है वो अपनी नियमित प्रशिक्षण उडान पर था. प्रशिक्षण उडान के दौरान ये विमान सूरतगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. दुर्घटना क्यों और कैसे हुई, इसके कारणों का पता लगाने के लिए सेना ने एक जांच टीम बनाई हो जो इस पूरे मामले पर अपनी रिपोर्ट देगी.
ये भी पढ़ें- दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार पर क्यों भड़के संजय झा ? जानिये पूरा मामला