CP Radhakrishnan : 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज बुधवार को एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. राधाकृष्णन के नामांकन के समय पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ साथ एनडीए के कई सांसद भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री मोदी नामांकन दाखिल करने के लिए सीपी राधाकृष्णन के पहले प्रस्तावक बने.
NDA candidate for Vice President post, C.P. Radhakrishnan files his nomination in the presence of @narendramodi.#CPRadhakrishnan pic.twitter.com/DeQZcs0Jej
— SansadTV (@sansad_tv) August 20, 2025
CP Radhakrishnan के नामांकन में जुटा पूरा एनडीए का कुनबा
सीपी राधाकृष्णन के नामांकन के दौरान एनडीए की एकजुटता दिखाने के लिए बीजेपी और सहयोगी दलों के सांसद पहुंचे. नामांकन दाखिल करने के समय एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नडडा, एलजेपी से चिराग पासवान, जेडीयू से ललन सिंह, हिन्दुस्तानी आवमी लीग से जीतन राम मांझी, केंद्रीय किरेन रिजिजू और अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहे.
1/2#CPRadhakrishnan @narendramodi pic.twitter.com/QvR9k9XUEe
— SansadTV (@sansad_tv) August 20, 2025
कौन हैं सीपी राधाकृष्णन ?
उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के इस्तीफे के बाद नये उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है.
आपको बता दें कि सीपी राधाकृष्णन का लंबा कार्यकाल रहा है. वे आंध्र प्रदेश के तिरुपुर के रहने वाले हैं. 17 साल की उम्र से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ने के साथ राजनीति से भी जुड़ गये. इनका जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तिरुपुर में हुआ. इन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक किया लेकिन शुरु से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचार धारा से प्रभावित रहे. 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी सदस्य बने.
1966 में पहली बार बीजेपी ने उन्हे तमिलनाडु में पार्टी का सचिव नियुक्त किया . 1998 में लोकसभा का चुनाव लड़े और कोयंबटूर से लोकसभा के सदस्य बने.
सीपी राधाकृष्णन ने लगातार कई राज्यों में राज्यपाल और उप राज्यपाल का उत्तरदायित्व निभाया है. 31 जुलाई 2024 को उन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया था. इससे पहले वो लगभग डेढ़ साल झारखंड के, फिर तेलंगाना के राज्यपाल और फिर पुडुचेरी के उपराज्यपाल रहे.

