कोरोना फिर डरा रहा है. सोमवार को दिए गए आकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 918 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 6,350 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी.
24 घंटे में कोरोना से 4 लोगों की मौत
चिंता की बात ये है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से चार संक्रमित मरीजों की मौत हुई, इसमें से दो मृतक राजस्थान में, और एक-एक कर्नाटक और केरल से है. वहीं राहत की बात करें तो कोरोना से एक दिन में ठीक भी हुए मरीजों की संख्या 479 हैं. बात अगर रिकवरी रेट की करें तो देश में ये 98.80 प्रतिशत है.
डेली पॉजिटिविटी रेट 2.08 प्रतिशत
अगर बात डेली पॉजिटिविटी रेट की करें तो इस वक्त वो 2.08 प्रतिशत आंकी गई है, जो की कापी ज्यादा है हलांकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.86 प्रतिशत है.
इसके साथ ही देश भर में टेस्टिंग भी बढ़ाई गई है पिछले सप्ताह देशभर में कुल 44,225 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे अबतक किए गए टेस्टों की कुल संख्या बढ़कर 92.03 करोड़ से अधिक हो गई.
मंत्रालय ने भी बताया है कि सोमवार सुबह तक, देश में कोविड के कुल 220.65 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में दिए गए 1,246 खुराक भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Kisan Mahapanchayat: रामलीला मैदान में किसान महापंचायत, दिल्ली में सुरक्षा कड़ी की…