Sunday, July 6, 2025

आजादी के 75वें साल में मिलने जा रहा है देश को नया संसद भवन, 28 मई को पीएम करेंगे उद्घाटन

- Advertisement -

दिल्ली : देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. आजादी के 75वें साल में अमृत महोत्सव के मौके पर देश को नया संसद भवन (New Parliament Building )मिलने जा रहा है. अभी तक भारत का लोकतंत्र जिस संसद भवन से चलता है वो आजादी के पहले अंग्रेजों द्वारा बनाई गई बिल्डिंग है. इसे ब्रिटिश शासन काल में 93 साल पहले बनाया गया था लेकिन अब आजादी के 75 साल बाद मोदी सरकार ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नई पार्लियामेंट बिल्डिंग (New Parliament Building )का निर्माण करवाया है. न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग (New Parliament Building) मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ भवन निर्माण का बेहतरीन नमूना है.

कैसा है न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग

न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग वर्तमान पार्लियामेंट से आकार और सुविधाओं में काफी बड़ा और बेहतर होने वाला है. इस बिल्डिंग में तमाम आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. यहां कुल 1272 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है. नये संसद भवन में लोकसभा में 888 सदस्य और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा इस बिल्डिंग में सभी सांसदों को अलग से एक एक कमरा कार्यालय के रूप में देने की भी व्यवस्था की गई है, जो सभी डिजिटल सुविधाओं से लैश होगी.

new parliamant building
new parliamant building

न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग का 10 दिसंबर 2020 में हुआ था शिलान्यास

न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग का शिलान्यास 10 दिसंबर 2020 को किया गया था और केवल 3 साल में बनकर तैयार हो गया है . न्यू पार्लियामेंट हाउस का आकार तिकोना है, जबकि वर्तमान संसद भवन का आकार गोलाकार है.

पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट  – सेंट्रल विस्टा

न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. पीएम मोदी ने राजधानी दिल्ली को एक नया रूप देने के लिए सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की शुरुआत कराई है और न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग इसका एक हिस्सा है.

नये पार्लियामेंट बिल्डिंग के निर्माण में पीए मोदी ने खास रुचि दिखाई है . पीएम मोदी अब तक दो बार न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग के निर्माण कार्य  की प्रगति को देखने के लिए निर्माणाधीन क्षेत्र का मुआयना कर चुके हैं.पीएम मोदी ने यहां आकर मजदूरों से बात की और यहां चल रहे निर्माण कार्य के बारे में बात भी करते देखे गये.

central vista project
central vista project
PM NEW BUILDING
PM NEW BUILDING

अब ये निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है और इस महीने की 28 तारीख को नये संसद भवन का उद्घाटन किया जायेगा. ये उद्घाटन बेहद भव्य होने वाला है. पीएम मोदी खुद इस भवन का उद्धाटन करेंगे.केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक(NDA) सरकार इसी महीने शासन के नौ वर्ष पूरे कर रही है. 26 मई 2014 को पीएम मोदी ने एनडीए सरकार की बागडोर संभाली थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news