गुजरात, हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु हो गई है. गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम पर देश भर की निगाहें है.गुजरात में 182 सीटों वाले विधानसभा के लिए हुए मतदान के बाद मतगणना के लिए 37 केंद्र बनाये गये हैं. इस बार चुनाव मैदान में मुकाबला त्रिकोणीय है. बीजेपी के मुकाबले के लिए कांग्रेस के साथ साथ आम आदमी पार्टी भी मैदान में है.
इस बार 70 राजनीतिक दल और 624 निर्दलीय उम्मीदवार के साथ कुल 1621 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
गुजरात में चुनाव के बाद हुए एक्जट पोल में लगभग सभी ने राज्य में सातवीं बार बीजेपी के वापसी की भविष्यवाणी की है.
एक्जिट पोल में बीजेपी की बड़ी बढ़त के साथ जीत की संभावना है.182 सीटों में से बीजेपी को 117 से लेकर 151 सीटें तक जीतने की अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 16 से 51 सीट मिलने का अनुमान है. पहली बार गुजरात में चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के खाते में 13 सीटें तक जाने की उम्मीद है. 182 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 92 है.