झारखंड से कांग्रेस के सांसद धीरज साहू Cong MP Dheeraj Sahu के ठिकानों से मिले नकदी की गिनती पूरी कर ली गई है. पिछले पांच दिन से जारी छापेमारी के बाद जब्त की गई राशि की मशीनों से गिनती की गई. इनकम टैक्स की रेड में अब तक 353 करोड़ रुपये मिलने की पुष्टि कर दी गई है. Cong MP Dheeraj Sahu के ठिकानों से मिले रुपयों को गिनने के लिए उडीसा के बोलांगीर, टिटलागढ़ और संबलपुर की SBI की तीन शाखाओं से लाये गये तीन दर्जन मशीन और करीब 80 अधिकारियों ने नोटों की गिनती की.

Cong MP Dheeraj Sahu के नोट गिनने में लगे 5 दिन
आपको बता दें कि धीरज साहू के ठिकानों से मिले आकूत धन को गिनने में इंकम टैक्स की टीम को पांच दिन का समय लग गया है. इंकम टैक्स विभाग के अधिकारियों की निगरानी में रविवार को देर रात काउंटिंग पूरी होने की बात कही गई है. कांग्रेस नेता धीरज साहू के झारखंड स्थित घर और तीन अन्य राज्यों में डिस्टिलरी समूह के अलग अलग ठिकानों पर इंकम टैक्स की टीम ने टैक्स चोरी के मामले मे रेड की थी. कहा जा रहा है कि जितना कैश धीरज साहू के अलग अलग ठिकानों से मिला है, वो इंकम टैक्स के इतिहास में सबसे ज्यादा है.
कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर बीजेपी हमलावर
धीरज साहू के ठिकानों से मिली नकदी से जहां कांग्रेस पार्टी सकते में है वहीं बीजेपी भ्रष्टाचार के आरोप के साथ हमलावर है. बिहार में बीजेपी नेता गिरीराज सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को इसके बारे में जवाब देना चाहिये. गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ये पैसा पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावों में उपयोग करने वाली थी.वहीं लंबे समय के बाद मीडिया के सामने आये प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस देश में करप्शन का दूसरा नाम कांग्रेस है…
#WATCH | On over Rs 200 crore cash recovered in the raid on Congress MP Dheeraj Sahu, BJP leader Prakash Javadekar says, "This is Congress' corruption and therefore people have rejected them…Congress means corruption…Still, a lot of lockers & rooms at his premises are to be… pic.twitter.com/ZOgrVfshk6
— ANI (@ANI) December 10, 2023
धीरज साहू के सवाल पर ललन सिंह पत्रकारों पर झुंझलाये
वहीं कांग्रेस की सहयोगी पार्टियों के लिए स्थिति बेहद असहज हो गई है. बिहार में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से जब धीरज साहू के घर मिले आकूत धन के बारे में सवाल पूछा गया तो वो अकदम से झुंझला गये और पत्रकारों पर ही अपनी खीज निकाल दी. पत्रकारों से कहा कि नोट निकल रहे हैं तो आप भी थोड़ा ले लीजिये. दरअसल इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी सहयोगी और बिहार में भी कांग्रेस सरकार की सहयोगी है. यही कारण है कि जेडीयू इस नोट कांड के बाद से सकते में है और उनके नेता सवालों के जवाब देने में झुंझला रहे हैं.
