Sunday, July 6, 2025

Cong MP Dheeraj Sahu के ठिकानों पर मिला कुबेर का खजाना,353 करोड़ जब्त, नोटों की काउंटिंग खत्म

- Advertisement -

झारखंड से कांग्रेस के सांसद धीरज साहू Cong MP Dheeraj Sahu के ठिकानों से मिले नकदी की गिनती पूरी कर ली गई है. पिछले पांच दिन से जारी छापेमारी के बाद जब्त की गई राशि की मशीनों से गिनती की गई. इनकम टैक्स की रेड में अब तक 353 करोड़ रुपये मिलने की पुष्टि कर दी गई है. Cong MP Dheeraj Sahu के ठिकानों से मिले रुपयों को गिनने के लिए उडीसा के बोलांगीर, टिटलागढ़ और संबलपुर की SBI की तीन शाखाओं से लाये गये तीन दर्जन मशीन और करीब 80 अधिकारियों ने नोटों की गिनती की.

congress MP Dheeraj Sahu black Money Recovered
congress MP Dheeraj Sahu black Money Recovered

Cong MP Dheeraj Sahu के नोट गिनने में लगे 5 दिन

आपको बता दें कि धीरज साहू के ठिकानों से मिले आकूत धन को गिनने में इंकम टैक्स की टीम को पांच दिन का समय लग गया है.  इंकम टैक्स विभाग  के अधिकारियों की निगरानी में रविवार को देर रात काउंटिंग पूरी होने की बात कही गई है. कांग्रेस नेता धीरज साहू के झारखंड स्थित घर और तीन अन्य राज्यों में डिस्टिलरी समूह के अलग अलग ठिकानों पर इंकम टैक्स की टीम ने टैक्स चोरी के मामले मे रेड की थी. कहा जा रहा है कि जितना कैश धीरज साहू के अलग अलग ठिकानों से मिला है, वो इंकम टैक्स के इतिहास में सबसे ज्यादा है.

 कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर बीजेपी हमलावर  

धीरज साहू के ठिकानों से मिली नकदी से जहां कांग्रेस पार्टी सकते में है वहीं बीजेपी भ्रष्टाचार के आरोप के साथ हमलावर है. बिहार में बीजेपी नेता गिरीराज सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी और  प्रियंका गांधी को इसके बारे में जवाब देना चाहिये. गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ये पैसा पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावों में उपयोग करने वाली थी.वहीं लंबे समय के बाद मीडिया के सामने आये प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस देश में करप्शन का दूसरा नाम कांग्रेस है…

धीरज साहू के सवाल पर ललन सिंह पत्रकारों पर झुंझलाये 

वहीं कांग्रेस की सहयोगी पार्टियों के लिए स्थिति बेहद असहज हो गई है. बिहार में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से जब धीरज साहू के घर मिले आकूत धन के बारे में सवाल पूछा गया तो वो अकदम से झुंझला गये और पत्रकारों पर ही अपनी खीज निकाल दी. पत्रकारों से कहा कि नोट निकल रहे हैं तो आप भी थोड़ा ले लीजिये. दरअसल इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी सहयोगी और बिहार में भी कांग्रेस सरकार की सहयोगी है. यही कारण है कि जेडीयू इस नोट कांड के बाद से सकते में है और उनके नेता सवालों के जवाब देने में झुंझला रहे हैं.

lalan singh on dheeraj sahu blackmoney
lalan singh on dheeraj sahu blackmoney
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news