Friday, January 16, 2026

Delhi Corona:तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई चिंता,संक्रमण दर 9 फीसदी के पार पहुंचा

दिल्ली

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को दिल्ली में कोरोना का संक्रमण दर 6.6 फीसदी से बढ़कर 9 फीसदी पर पहुंच गया है. दिल्ली सरकार के आज के मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 1675 मामले में टेस्ट किये गये,,जिसमें 153 नये केसेस की पुष्टि हुई है. संक्रमण दर 9.13% पर पहुंच गया है.

तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी राज्यो को एडवायजारी जारी की है. दिल्ली में  दिल्ली सरकार के मुताबिक अस्पतालों में विशेष व्यवस्था की गई है .

डाक्टरों के मुताबिक इस समय कोरोना का XBB1.16  वेरियेंट  एक्टिव है. जो काफी तेजी से फैलता है. इन्फ्लूएंजा H3N2  के फैले होने  के कारण भी कोविड के नये मामले तेजी से बढ़ रहे है. डाक्टरों के मुताबिक इस समय खास सावधानी बरतने की जरुरत है. खास कर भीड़ के बीच मास्क का प्रयोग जरुरी है. साथ ही शरीर में किसी भी तरह से तरल पदार्थ की कमी नहीं होने देना चाहिये.

Latest news

Related news