दिल्ली
दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को दिल्ली में कोरोना का संक्रमण दर 6.6 फीसदी से बढ़कर 9 फीसदी पर पहुंच गया है. दिल्ली सरकार के आज के मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 1675 मामले में टेस्ट किये गये,,जिसमें 153 नये केसेस की पुष्टि हुई है. संक्रमण दर 9.13% पर पहुंच गया है.
दिल्ली में 9 फ़ीसदी के पार हुआ कोरोना का संक्रमण दर. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 1675 टेस्ट में रिपोर्ट हुए हैं, जिसमें 153 नये केसेस मिले.#COVID19 #CovidIsNotOver pic.twitter.com/A8sxOESngS
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 26, 2023
तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी राज्यो को एडवायजारी जारी की है. दिल्ली में दिल्ली सरकार के मुताबिक अस्पतालों में विशेष व्यवस्था की गई है .
डाक्टरों के मुताबिक इस समय कोरोना का XBB1.16 वेरियेंट एक्टिव है. जो काफी तेजी से फैलता है. इन्फ्लूएंजा H3N2 के फैले होने के कारण भी कोविड के नये मामले तेजी से बढ़ रहे है. डाक्टरों के मुताबिक इस समय खास सावधानी बरतने की जरुरत है. खास कर भीड़ के बीच मास्क का प्रयोग जरुरी है. साथ ही शरीर में किसी भी तरह से तरल पदार्थ की कमी नहीं होने देना चाहिये.