Monday, July 7, 2025

शादी समारोह में फरमाइशी गाने पर हुआ विवाद,जुनियर इंजीनियर की कर दी हत्या

- Advertisement -

आरा :  शादी समारोह में नाच के दौरान गाना की फरमाइश मके दरौान हुए विवाद में एक जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई.घटना कृष्णगढ़ ओपी के जगतपुर पकड़ी गांव में सोमवार को देर रात हुई है.

असमाजिक तत्त्वों के साथ हुआ था विवाद

मृतक अभिषेक कुमार सिंह उर्फ भास्कर की उम्र महज 23 साल थी.घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जगतपुर पकड़ी गांव के अजय सिंह के पुत्री की शादी थी.इसी शादी में नाच गाने का प्रोग्राम किया गया था.नाच देखने गांव के और आसपास के कुछ असमाजिक तत्व  भी इकट्ठा  हो गये. उन्ही लोगो के साथ गाना बजाने को लेकर भाष्कर का विवाद हुआ.जिन युवकों के साथ जूनियर इंजीनियर का विवाद हुआ था वो लड़के उस समय वहां से उठ कर चले गए और थोड़ी देर बाद हथियार के साथ वापस आये और फिर से विवाद शुरु कर दिया.  इसी दौरान उन असमाजिक तत्त्वों ने भाष्कर पर फायरिंग कर दी, भाष्कर की तत्काल मौत हो गई.

सरेआम हत्या के बाद भी fir दर्ज करने में देरी

परिजनों ने बताया कि गांव के और पास गांव के असमाजिक लड़के नाच देखने आए थे जो कि शादी समारोह के माहौल को खराब करने में लगे थे .बार बार उनको समझाया जा रहा था उसके बावजूद वे लोग नहीं मान रहे थे .इसी दौरान अभिषेक उर्फ भास्कर का उनलोगों से विवाद हो गया.विवाद के बाद सभी लड़के वहां से चले गए और थोड़ी देर बाद हथियार के साथ वापस आ कर मारपीट करने लगे और जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात भास्कर उर्फ अभिषेक की गोली मार दिए और फरार हो गए.

घटना के बाद मौके पर देर रात पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराई.मृतक के शव से पोस्टमार्टम के दौरान गोली का पिलेट भी मिला. हत्यारे हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये. अब पुलिस उन्हें ढ़ूंढ़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news