Wednesday, January 28, 2026

Uttrakhand सीएम की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने सर्विस रिवाल्वर से ली खुद की जान,कमांडो बैरक में हुई घटना

देहरादून

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने कथित तौर पर अपनी ही सर्विस रिवाल्वर से अपनी जान ले ली है. घटना कमांडो बैरक में हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.

कमांडो की पहचान कमांडो प्रमोद रावत के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि कमाडो प्रदीप रावत ने गलती से अपनी ही सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली. घटना कमांडो बैरक में हुई. घटना के बारे में जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है.

समाचार एजेंसी ANI के हवाल से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव अभिनव कुमार ने बताया, “यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि कमांडो ने आत्म हत्या की है या गलती से गोली चलने के बा उसकी गर्दन पर गोली के निशान हैं.  बाहर से किसी हमलावर के आने के कोई निशान नहीं मिले हैं. इस लिए कमाडो की मौत के बारे मे सही जानकारी फोरेंसिक जांच और पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी”

Latest news

Related news