Wednesday, January 14, 2026

Congress: राहुल गांधी की सजा के खिलाफ चौतरफा विरोध करेगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से मुलाकात के साथ ही विपक्ष एकजुटता का भी होगा प्रदर्शन

राहुल गांधी को सूरत के एक कोर्ट में 2 साल की सजा सुनाने के मामले में कांग्रेस ने सड़क से अदालत तक हर जगह अपनी आवाज़ बुलंद करने का फैसला लिया है.

कांग्रेस ने राष्ट्रपति से मिलने का मांगा समय

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी को सुनाई गई सज़ा के मामले में कांग्रेस राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात र अपना विरोध दर्ज कराएगी. इसके लिए कांग्रेस ने राष्ट्रपति से समय भी मांगा है

विपक्षी एकजुटता का भी होगा प्रदर्शन

ईडी सीबीआई के साथ ही अब झूठे मुकदमों में विपक्ष के नेताओं के फसाने के आरोप तो मोदी सरकार पर लगते ही रहे है, लेकिन अबतक इस मुद्दे पर विपक्षी एकता देखने को नहीं मिली थी. राहुल गांधी को हुई सज़ा के बाद अब विपक्ष इस मुद्दे पर प्रदर्शन करने जा रहा है. कांग्रेस ने आने वाले दिनों में सभी समान विचारधारा वाले दलों को साथ इस मुद्दे पर बड़े विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई है.
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई है, जिसके बाद बताया जा रहा है कि सांसद विजय चौक तक मार्च करेंगे.

देश व्यापी प्रदर्शन की तैयारी में भी है कांग्रेस

इसके अलावा कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन की तैयारी भी कर रही है इसकी योजना बनाने के लिए शुक्रवार शाम को सभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं को एक बैठक के लिए बुलाया गई है. खबर ये भी है कि गुरुवार को खड़गे के आवास पर आयोजित कांग्रेस सांसदों और संचालन समिति के सदस्यों की बैठक में निर्णय लिए गए है कि कांग्रेस नेतृत्व ने इस मुद्दे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की जाए जिसके लिए मिलने का समय भी मांगा है. वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, “यह सिर्फ कानूनी मुद्दा नहीं है, बल्कि राजनीतिक भी है, क्योंकि सत्तारूढ़ दल विपक्षी नेताओं को डराना चाहता है.”

ये भी पढ़ें- Parliament: आज लोकसभा में पेश किया जाएगा वित्त विधेयक 2023, हंगामें के बाद लोकसभा…

Latest news

Related news