Monday, July 14, 2025

Congress: शक्ति सिंह गोहिल को गुजरात कांग्रेस की कमान, दीपक बावरिया को दिल्ली और हरियाणा की जिम्मेदारी

- Advertisement -

शुक्रवार देर शाम प्रदेश कांग्रेस इकाइयों में बड़ा फेरबदल किया गया है. कांग्रेस ने राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल को गुजरात इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं वरिष्ठ नेता दीपक बाबरिया को दिल्ली और हरियाणा में पार्टी के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह, कांग्रेस ने वी वैथिलिंगम को पुडुचेरी इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं, वर्षा गायकवाड़ को मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने विज्ञप्ति जारी दी जानकारी

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी. विज्ञप्ति के अनुसार, गोहिल और बाबरिया को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नियुक्त किया था. गोहिल, जो गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता थे, जगदीश ठाकोर की जगह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनेंगे. कांग्रेस जल्द ही गुजरात के लिए नए प्रभारी की घोषणा कर सकती है.

reshuffle in Congress state units
reshuffle in Congress state units

 

गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने इस्तीफा दे दिया था

गौरतलब है कि 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद कांग्रेस के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने इस्तीफा दे दिया था. 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 182 में से केवल 17 सीटों पर जीत मिली थी. हार के बाद राज्य इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने भी इस्तीफे की पेशकश की थी.

बाबरिया हरियाणा और दिल्ली के प्रभारी

गुजरात से ताल्लुक रखने वाले बाबरिया को गोहिल की जगह हरियाणा और दिल्ली का प्रभारी बनाया गया है. वे पहले भी मध्य प्रदेश के प्रभारी रह चुके हैं. कांग्रेस ने सांसद वी वैथिलिंगम को पुडुचेरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी और महाराष्ट्र सरकार की पूर्व मंत्री वर्षा गायकवाड़ को मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी ने अपने दो नेताओं मंसूर अली खान और पीसी विष्णुनाथ को तेलंगाना के लिए एआईसीसी सचिव नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: ‘बेहद गंभीर’ चक्रवात बिपरजोय अगले 24 घंटों में और तेज होगा: आईएमडी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news