दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के नये अध्यक्ष के लिए मतदान के बाद मतगणना का काम पूरा कर लिया गया है.और इसी के साथ कांग्रेस पार्टी को नया अध्यक्ष मिल गया है. गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले मल्लिका अर्जुन खड़गे को चुनाव में 9500 वोट में से 7897 वोट मिले जबकि उनके विरोध में खड़े खड़े शशि थरुर को एक हजार से भी कम वोट मिले हैं.
कांग्रेस पार्टी में 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का कोई व्यक्ति पार्टी का अध्यक्ष बना है.
इस बीच राहुल गांधी का एक बयान आज चर्चा में है.दिल्ली में जिस समय वोटों की गिनती चल ही रही थी, उसी के बीच में राहुल गांधी,जो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आज आंध्र प्रदेश के कुरनूल मे हैं, उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनके भविष्य का काम अब नये कांग्रेस प्रार्टी अध्यक्ष तय करेंगे. आप इसके बारे में मल्लिका अर्जुन खड़गे से पूछिये.उसी समय से ये बयान चर्चा मे है कि बिना मतों की गणना के पूरा हुए कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गांधी ने मान लिया कि मतगणना के बाद जीत मल्लिका अर्जुन खड़गे की ही होगी.
#WATCH मैं अपनी और ना ही कांग्रेस के अध्यक्ष की भूमिका के बारे में कुछ कह सकता हूं। वह काम (मल्लिकार्जुन) खड़गे साहब का है। मेरी भूमिका क्या होगी वह अध्यक्ष तय करेंगे: आंध्र प्रदेश में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष के निर्णय की मतगणना जारी है। pic.twitter.com/eqgUxvyyEN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2022