कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से 9 दिन पहले मंगलवार को बेंगलुरु में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को ‘‘सर्व जनांगदा शान्तिय तोटा’’ नाम दिया है. दिसका हिन्दी में मतलब है ‘‘सभी लोगों के लिए शांति का बगीचा’’. खड़गे ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में कर्नाटक के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया.
#WATCH बेंगलुरु (कर्नाटक): कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया। pic.twitter.com/MuJeYzpe3A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2023
कांग्रेस के घोषणा पत्र में जनता से क्या वादे किए
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में उन वादों को दोहराया है जो राहुल गांधी प्रदेश की रैलियों में कर रहे है. कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर उसकी सरकार बनी तो वो 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी. परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपए दिए जाएंगे. बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए 3,000 रुपए प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे. नियमित KSRTC/BMTC बसों में सभी महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की जाएगी.
आरक्षण की सीमा 50% से बढ़ा कर 75% होनी चाहिए- सिद्धारमैया
वहीं घोषणा पत्र जारी करने के बाद कांग्रेस के आरक्षण को 50% से बढ़ाकर 75% करने की मांग को लेकर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने कहा कि, “सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण पर 50% की सीमा लगाई गई है. हम आरक्षण को 75% करने के लिए संविधान में संशोधन करना चाहते हैं जिससे सभी समुदायों को इसमें समायोजित किया जा सके.”
जबकि कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा कि, “मैं कर्नाटक को शांति, प्रगति और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ एक वैश्विक कर्नाटक बनाना चाहता हूं जिसमें समाज के सभी वर्गों को शामिल किया जाएगा.”
ये भी पढ़े- Gangwar In Tihar Jail: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में मौत, योगेश टुंडा गैंग पर हत्या का आरोप