Bihar Bidi Congress : केंद्र सरकार ने देश भर में जीएसटी के दरों में कटौती करके आम लोगों को राहत देने की कोशिश की है. ये कटौती इसी महीने की 22 तारीख से देश भर में लागू कर दी जायेगी.केंद्र की मोदी सरकार के मुताबिक जीएसटी दरों में कटौती आम लोगों को राहत देने के लिए उठाया गया कदम है लेकिन केंद्र सरकार के इस फैसले पर राजनीति भी शुरु हो गई है.
Bihar Bidi Congress : कटाक्ष ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किल
कांग्रेस पार्टी का दावा है कि आज से आठ साल पहले जब मोदी सरकार ने देश भर में जीएसटी लगाया था , तब भी कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने इसे एक लगत कदम बताया था. राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार को देर-सवेर ये कदम वापस लेना ही होगा. अब जब सरकार ने जीएसटी के दरों मे बदलाव किया है तो इसे कांग्रेस ने देर से उठाया गया कदम कहा है.कांग्रेस के नेता लगातार अलग-अलग मंचों से सरकार के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन मुश्किल तब हो गई , जब केरल कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला करते-करते बिहार की तुलना बीड़ी से कर दी है.
केरल कांग्रेस ने एक जीएसटी को लेकर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “बीड़ी और बिहार B से शुरू होता है. अब इसे पाप (sin) नहीं माना जा सकता. (Bidis and Bihar starts with B. Cannot be considered a sin anymore.)”

केरल कांग्रेस ने लिखा कि सरकार ने तंबाकू प्रोडक्ट पर 40 प्रतिशत जीएसटी लगाया है. सिगरेट,पान मसाला सब पर 40 प्रतिशत जीएसटी है लेकिन बीड़ी पर केवल 18 प्रतिशत जीएसटी है. मोदी सरकार ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि B से बीडी और B से बिहार होता है.
केरल कांग्रेस की तुलना से भड़का सत्ता विपक्ष
केरल कांग्रेस की इस तुलना से जेडीयू भड़क गई है और इसे शर्मानक बताया है.पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है – ”कांग्रेस की एक और अत्यंत शर्मनाक हरकत! आपको बता दें कि B से सिर्फ बीड़ी नहीं, बुद्धि भी होती है, जो आपके पास नहीं है! B से बजट भी होता है, जिसमें बिहार को विशेष सहायता मिलने पर आपको मिर्ची लगती है. बिहार का मजाक बनाने की नीचता कर कांग्रेस ने न केवल बिहारवासियों का फिर से अपमान किया है, बल्कि देश के गौरवशाली इतिहास और लोकतंत्र का भी मजाक बनाया है.”
संजय झा ने अपने ट्वीट में लिखा कि ”इसी बिहार की पावन भूमि पर आदिशक्ति मां जानकी प्रकट हुई थीं. यहीं आकर भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था. स्वतंत्रता संग्राम के अनेक महान सेनानियों की भूमि बिहार ने ही देश को संविधान का पहला मसौदा और पहला राष्ट्रपति दिया है. इसी बिहार ने गांधी जी को राष्ट्रपिता बनाया और हां, इसी बिहार की भूमि से संपूर्ण क्रांति का बिगुल भी फूंका गया था, जिसने कांग्रेस की तानाशाह सत्ता को उखाड़ फेंका था. यकीन मानिए, बिहार की महान जनता कांग्रेस द्वारा बार-बार किये जा रहे अपमान का करारा जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में देगी—बीड़ी के धुएं से नहीं, वोट की चोट से.”
हालांकि कांग्रेस केरल कांग्रेस के जल्द ही ये एहसास हो गया है कि उन्होंने ऐसी बयानबाजी करके सत्ता पक्ष के सामने सेल्फगोल कर दिया है. सत्ता पक्ष को राज्य की अस्मिता के नाम पर हमला करने का एक मौका दे दिया है. शायद इसीलिए केरल कांग्रेस ने थोड़ी देर बाद ही एक और ट्वीट किया जिसमें मांफी मांग ली है.
अपने ट्वीट में केरल कांग्रेस ने लिखा है कि – ‘हम देख रहे हैं कि जीएसटी दरों को लेकर मोदी के चुनावी हथकंडे पर हमारे कटाक्ष को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. अगर आपको ठेस पहुँची हो तो हमें खेद है.”
We see that our jibe at Modi’s election gimmick with GST rates is being twisted.
Our apologies if you felt hurt. 🙏🏼 pic.twitter.com/c5bMtgwW5s
— Congress Kerala (@INCKerala) September 5, 2025
अब देखना दिलचस्प होगा कि केरल कांग्रेस की इस डेंट को भरने में कांग्रेस नेतृत्व का कितना समय लगता है.