Tuesday, January 27, 2026

Congress in Ayodhya: संक्रांति पर राम के द्वार पहुंची कांग्रेस, नेताओं ने लगाई सरयू में डुबकी-कहा भगवान राम हमारी आस्था के प्रतीक

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई सोमवार को मकर संक्रांति के मौके पर अयोध्या पहुंची. पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने अयोध्या दर्शन की घोषणा की थी. इसी कार्यक्रम के तहत कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व जिसमें उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, सहित प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, यूपी कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और फैजाबाद के पूर्व सांसद निर्मल खत्री, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष पीएल पुनिया, नेता अखिलेश प्रताप सिंह के अलावा कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और राष्ट्रीय प्रवक्ता/नेशनल चेयरपर्सन, सोशल मीडिया विभाग सुप्रिया श्रीनेत भी मौजूद थी. इस मौके पर नेताओं ने अयोध्या में सरयू नदी में पवित्र डुबकी भी लगाई.

सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें

अपने कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो यूपी कांग्रेस न अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर किए है. इसे शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा-“ जय जय सियाराम करते श्री रामलला की पावन भूमि अयोध्या धाम के नया घाट पर कांग्रेसजनों ने लगाई आस्था की डुबकी. कांग्रेस महासचिव/प्रभारी श्री @avinashpandeinc जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री @kashikirai जी, CLP लीडर @aradhanam7000 जी, मा. सांसद श्री @DeependerSHooda जी, राष्ट्रीय सचिव श्री @dgurjarofficial जी, @snp_inc जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता/नेशनल चेयरपर्सन, सोशल मीडिया विभाग @SupriyaShrinate जी व राष्ट्रीय प्रवक्ता @AbhayDubeyINC जी समेत अनेकों कांग्रेसजन इस ऐतिसाहिक सुअवसर के साक्षी बन रहे हैं.”

भगवान राम हमारी आस्था के प्रतीक हैं- दीपेंदर सिंह हुड्डा

इस मौके पर कांग्रेस नेता दीपेंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि भगवान राम हमारी आस्था के प्रतीक हैं. हमारा मानना है कि राम सबके हैं, भगवान राम हर व्यक्ति के भीतर हैं. यह पहली बार नहीं है जब मैं अयोध्या आया हूं. मैं एक साल पहले रामलला की पूजा करने के लिए यहां आया था.

बीजेपी धर्म के नाम पर गंदी राजनीति कर रही है- सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने पार्टी के अन्य सहयोगियों के साथ मकर संक्रांति का अवसर पर अयोध्या का दौरा करते हुए कहा- “हम राम लला के दर्शन के लिए आए हैं; इसे ‘राजनीतिक’ कहना बीजेपी की गलती है. सच्चाई यह है कि बीजेपी धर्म के नाम पर गंदी राजनीति कर रही है.”

जरूरी तो नहीं कि जिस दिन भाजपा चाहे उसी दिन दर्शन किया जाए-पंखुड़ी पाठक

कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की चेयरपर्सन पंखुड़ी पाठक ने कहा- “जरूरी तो नहीं कि जिस दिन भाजपा चाहे उसी दिन दर्शन किया जाए. हर किसी को ये अधिकार है कि अपनी श्रद्धा व आस्था से दर्शन करे. मकर संक्रांति का दिन हमारे लिए शुभ दिन है. इसलिए हम दर्शन कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें-#RamMandirPranPratishta से पहले गर्भगृह में लगे स्वर्ण जड़ित द्वार ,प्रथम तल में लगेंगे सोने…

Latest news

Related news