Saturday, July 5, 2025

बिहार में महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी नैपकिन बांटेगी कांग्रेस…योजना पर एनडीए ने साधा निशाना

- Advertisement -

Congress Free Sanitary Napkins :  बिहार में चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां वोटर्स के लिए तरह-तरह के प्रलोभनों के साथ आगे आ रही है. राजनीतिक पार्टियो की खास नजर महिला वोटर्स पर हैं और उन्हें लुभाने के लिए कई कोर कसर नहीं छोड़ रही है.  तरह तरह की घोषणाएं की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस ने सदाकत आश्रम से एक घोषणा की जो अब चर्चा का विषय बनी हुई है.

 Congress Free Sanitary Napkins : कांग्रेस महिलाओं को बांटेगी फ्री नैपकिन

कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि वो राज्य की महिलाओं के बीच मुफ्त सैनिटरी नैपकिन बांटेगी. कांग्रेस पार्टी ने इस घोषणा के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि

“आधुनिक युग में सवाल यह नहीं होना चाहिए की सैनेटरी-नैपकिन की डिब्बी पर राहुल जी का फोटो क्यों लगाया गया-सवाल तो यह बनता है की आज भी बिहार की हमारी बेटियाँ माहवारीमें कपड़ा इस्तेमाल करने,गंभीर बीमारियों का शिकार होने को क्यों मजबूर हैं? BJP की सोच हमेशा से महिला विरोधी रही है.”

 लेकिन कांग्रेस की इस घोषणा के तुरंत बाद ही इस पर एनडीए ने बवाल मचाना शुरु कर दिया है.

दरअसल  कांग्रेस ने महिलाओं के लिए जो सेनेटरी नैपकिन बांटने का ऐलान किया है ,उसे पैकेट पर राहुल गांधी की तस्वीर लगी है. इस पैकेट पर प्रियंका गांधी की भी तस्वीर है लेकिन एनडीए ने राहुल गांधी की तस्वीर लगी नैपकिन बांटने की घोषणा को महिलाओं के सम्मान से जोड़ते हुए इस पर कड़ा ऐतराज जताया है.

माई बहिन योजना के तहत कांग्रेस बांटेगी सेनेटरी नेपकिन

पटना के सदाकत आश्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (BPCC) ने इस योजना की शुरुआत की घोषणा की. मौके पर कांग्रेस महिला विंग की अध्यक्ष अल्का लांबा भी मौजूद थी. इस घोषणा के साथ कांग्रेस ने बताया कि आने वाले दिनों ने राज्य में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनती है तो महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक सहायता दी जाएगी.ये पैसा ‘माई बहन सम्मान योजना’ के तहत बांटा जायेगा. इसी कड़ी में पार्टी ने राज्य की महिलाओं को मुफ्त में सैनिटरी नैपकिन देने की योजना बनाई है.

सेनेटरी नैपकिंग पर राहुल गांधी की फोटो से बिफऱा NDA

कांग्रेस पार्टी की इस घोषणा के साथ ही राज्य में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब कांग्रेस ने भी राजद के साथ रह कर उनसे ‘लंपट राजनीति’ का तरीका सीख लिया है. JDU प्रवक्ता के मुताबिक सेनेटरी नैपकिन पर राहुल गांधी की फोटो छापकर कांग्रेस ने महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाई है.

कांग्रेस वैचैरिक रुप से दिवालिया – बीजेपी

वहीं अपने सहयोगी जेडीयू की तरह के कांग्रेस की घोषणा पर भाजपा ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्णा का कहना है कि कांग्रेस ने चुनावी फायदे के लिए संवेदनशील मुद्दे का इस्तेमाल कर रही है. बिहार सरकार पहले से ही राज्य की महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रही है लेकिन कांग्रेस ने सैनेटरी नेपकिन बांटने की बात कहकर अपने वैचारिक दीवालिएपन को दिखाया है .भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी में शिष्टता का अभाव है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news