Friday, July 11, 2025

“देश के अच्छे दिन आने वाले हैं भागवत और मोदी जाने वाले हैं”- RSS प्रमुख भागवत के बयान को लेकर उत्साहित कांग्रेस

- Advertisement -

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने संघ विचारक स्वर्गीय मोरोपंत पिंगले के 75 वर्ष की आयु के बाद पद छोड़ देने संबंधी बयान का उल्लेख क्या किया कांग्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कांग्रेस के नेताओं ने RSS प्रमुख की टिप्पणी को लेकर पीएम मोदी को ट्रोल करना शुरु कर दिया. एक ने कहा कि “बेचारे अवार्ड-जीवी प्रधानमंत्री! कैसी घर वापसी है” तो दूसरे ने कहा-“ अब दोनों झोला उठाओ और एक दूसरे का मार्गदर्शन करने जाओ”

क्या सच में सितंबर में बदल जाएगा देश का प्रधानमंत्री

बुधवार, 9 जुलाई को नागपुर में रामजन्मभूमि आंदोलन के प्रेरक दिवंगत मोरोपंत पिंगले पर लिखी किताब के विमोचन कार्यक्रम के दौरान, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, ‘जब आप 75 के हो जाते हैं, इसका मतलब है कि अब आपको रुक जाना चाहिए और दूसरों को रास्ता देना चाहिए’
दरअसल आरएसएस प्रमुख भागवत विशेष रूप से पिंगले की उस टिप्पणी का उल्लेख कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि, 75 वर्ष की आयु का शॉल आपके ऊपर डाल दिया जाता है, तो इसका अर्थ है कि आप एक निश्चित आयु तक पहुँच गए हैं और आपको पद छोड़ देना चाहिए और दूसरों को काम करने देना चाहिए.

आरएसएस पर नज़र रखने वाले जानकारों का मानना है कि आरएसएस सिर्फ इशारा करता है, फैसला बीजेपी को लेना होता है. ऐसे में मोहन भागवत ने इशारा कर दिया है और अब प्रधानमंत्री मोदी सही समय आने पर फैसला लेंगे.

बेचारे अवार्ड-जीवी प्रधानमंत्री! कैसी घर वापसी है- जयराम रमेश

भागवत के इस बयान को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने लपक लिया और प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ खुद मोहन भागवत पर भी निशाना साध दिया. जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया “बेचारे अवार्ड-जीवी प्रधानमंत्री! कैसी घर वापसी है ये- लौटते ही सरसंघचालक के द्वारा याद दिला दिया गया कि 17 सितंबर 2025 को वे 75 साल के हो जाएंगे। लेकिन प्रधानमंत्री सरसंघचालक से भी कह सकते हैं कि -वे भी तो 11 सितंबर 2025 को 75 के हो जाएंगे! एक तीर, दो निशाने!”
दरअसल जयराम रमेश का इशारा प्रधानमंत्री मोदी को अपनी 5 देशों की यात्रा के दौरान नामीबिया में मिले सर्वोच्च नागरिक सम्मान की ओर था.

देश के अच्छे दिन आने वाले हैं भागवत और मोदी जाने वाले हैं-पवन खेड़ा

वैसे जयराम रमेश ही नहीं, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा भी आरएसएस प्रमुख के बयान से काफी खुश है. मोहन भागवत के बयान के बाद एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने कहा-“देश के अच्छे दिन आने वाले हैं भागवत और मोदी जाने वाले हैं”


इतना ही नहीं वो इससे पहले मोहन भागवत और पीएम मोदी की तस्वीर पोस्ट कर ये भी लिख चुकें थे कि, “अब दोनों झोला उठाओ और एक दूसरे का मार्गदर्शन करने जाओ.”

अमित शाह ने भी बताए रिटायरमेंट प्लान

वैसे ये महज इत्तेफाक था या कुछ और जिस दिन मोहन भागवत ने रिटायरमेंट की बात की उसी दिन यानी 9 जुलाई बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने रिटायरमेंट को लेकर अपने प्लान लोगों से साझा किए. राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश की महिलाओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए शाह ने कहा, “मैंने तय किया है कि सेवानिवृत्ति के बाद, मैं अपना शेष जीवन वेदों, उपनिषदों और प्राकृतिक खेती को समर्पित करूँगा.”
कुल मिलाकर कहें तो कांग्रेस से तंज से परे बीजेपी में पीएम मोदी के रिटायरमेंट को लेकर कुछ तो चल रहा है. शायद इसी लिए सिर्फ 6o साल की उम्र में मोदी के उत्तराधिकारी कहें जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी रिटायरमेंट की बात करने लगे हैं.

ये भी पढ़ें-Operation Sindoor: अजीत डोभाल की विदेशी प्रेस को चुनौती, ‘मुझे भारत में हुए किसी भी नुकसान की एक भी तस्वीर दिखाओ’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news