Thursday, November 7, 2024

OBC reservation: महिला आरक्षण बिल ओबीसी कोटे से ध्यान भटकाने की रणनीति है: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी दफ्तर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महिला आरक्षण बिल बहुत अच्छा है लेकिन इसके फाइन प्रिंट से पता चलता है कि उससे पहले जनगणना और परिसीमन करने की जरूरत है.

राहुल गांधी ने सरकार से की OBC आरक्षण की मांग

मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह (महिला आरक्षण बिल) ओबीसी कोटा से ध्यान भटकाने की रणनीति है और कोई नहीं जानता कि इसे लागू भी किया जाएगा या नहीं. राहुल गांधी ने सरकार के सामने कई मांगे रखी. उन्होंने कहा कि, “जितनी आबादी, उतनी हिस्सेदारी – ये हमारे OBC भाई-बहनों का हक़ है! Caste Census के आंकड़े अभी जारी करो, नई जनगणना जाति के आधार पर करो. महिला आरक्षण को 10 साल बाद नहीं, अभी से लागू करो.”


प्रधानमंत्री ने ओबीसी के लिए क्या काम किया

राहुल गांधी ने कहा कि, “प्रधानमंत्री कहते हैं कि वो OBC के लिए बहुत काम करते हैं. अगर वे OBC के लिए काम करते हैं, तो 90 सचिवों में से सिर्फ 3 सचिव OBC से क्यों हैं? ये OBC आफिसर्स देश के बजट का कितना और क्या कंट्रोल कर रहे हैं? मुझे ये पता लगाना है कि हिन्दुस्तान में OBC कितने हैं और जितने हैं उतनी भागीदारी उन्हें मिलनी चाहिए.”

ये भी पढ़ें- Mayawati: मायावती ने सांसद बिधूड़ी के खिलाफ एक्शन नहीं लेने पर बीजेपी…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news