Saturday, July 26, 2025

Congress criticize PM Modi: हथकड़ियों में लौटे भारतीयों और डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर बोले खरगे- भारत का हुआ अपमान

- Advertisement -

Congress criticize PM Modi:: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार उनकी गरिमा की रक्षा करने में विफल रही है. खड़गे ने कहा कि केंद्र की निष्क्रियता के कारण उन भारतीयों का “अपमान” हुआ जिन्हें जबरन वापस भेजा गया.

Congress criticize PM Modi: तीन सैन्य विमानों से वापस आए है भारतीय

अब तक तीन अमेरिकी सैन्य विमान अवैध अप्रवासियों को वापस लाने के लिए भारत में उतरे हैं. 104 निर्वासितों का पहला जत्था 5 फरवरी को अमृतसर पहुंचा. शनिवार शाम को एक दूसरे विमान ने 116 निर्वासितों को वापस लाया, इसके बाद रविवार रात को एक तीसरे विमान ने 112 अवैध भारतीय अप्रवासियों को वापस लाया.

 ट्रंप टैरिफ पर पीएम की चुप्पी देश का अपमान-खरगे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए टैरिफ का कड़ा विरोध नहीं किया. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री भारत पर अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ खड़े होने में विफल रहे हैं, जो देश और उसके लोगों का अपमान है.”

दिल्ली में हुआ कांग्रेस के शिर्ष नेताओं की बैठक

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने और आगे की रणनीति बनाने के लिए नई दिल्ली में बैठक की. इंदिरा भवन में नए पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में कांग्रेस महासचिवों और विभिन्न राज्यों के पार्टी प्रभारियों ने हिस्सा लिया.
इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव, संगठन, केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे. यह बैठक एआईसीसी के नए निकाय में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति के तुरंत बाद हुई.

दिल्ली चुनाव परिणाम पर क्या बोले खड़गे

दिल्ली चुनाव पर खड़गे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खड़गे ने पार्टी के प्रति वैचारिक रूप से प्रतिबद्ध नेताओं को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया, साथ ही मुश्किल समय में पार्टी छोड़ने वालों के खिलाफ चेतावनी दी. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य के चुनाव परिणामों के लिए कांग्रेस के पदाधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा. सीमित संसाधनों के बावजूद, खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली में मजबूती से लड़ाई लड़ी और पार्टी नेताओं से देश में कांग्रेस को मुख्य विपक्षी दल के रूप में स्थापित करने की दिशा में काम करने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें-Adani fraud case: पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के कुछ दिनों बाद, अमेरिकी एजेंसी ने मांगी जांच में भारत से मदद

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news