शुक्रवार को फिर दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल और अन्य पार्टी नेता आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव चर्चा में शामिल हुए.
पहली नवरात्री को होगी उम्मीदवारों की सूची जारी
बैठक में शामिल कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “काफी सीटों पर चर्चा हुई और बहुत सकारात्मक चर्चा हुई…जिस प्रकार से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष समन्वय बना रहे हैं, यह दर्शाता है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में एक अप्रत्याशित जीत की ओर कदम बढ़ा रही है…”
वहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “उम्मीदवारों की पहली सूची नवरात्रि के पहले दिन जारी की जाएगी.”
#WATCH मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “उम्मीदवारों की पहली सूची नवरात्रि के पहले दिन जारी की जाएगी।” pic.twitter.com/x9Mq1uFZ7D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
60 सीटो पर हुई चर्चा-कमलनाथ
वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा पर कहा, “अभी हमने लगभग 60 सीटो पर चर्चा की है, फिर से हमारी बैठक होगी, तभी लिस्ट फाइनल करेंगे. हम श्राद्ध के बाद अपनी सूची की घोषणा करेंगे. हम उस रफ्तार से चल रहे है कि 15 अक्टूबर को हम अपनी सूची की घोषणा कर सकें.”
#WATCH मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, “अभी हमने लगभग 60 सीटों पर चर्चा की है, फिर से हमारी बैठक होगी, तभी लिस्ट फाइनल करेंगे। हम श्राद्ध के बाद अपनी सूची की घोषणा करेंगे। हम उस… pic.twitter.com/t2Uxiv94yD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
गुरुवार को हुई थी छत्तीसगढ़ और मिजोरम पर सीआसी की बैठक
गुरुवार को दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय पर दिनभर बैठकों का सिलसिला जारी था. आगामी 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की एक के बाद एक बैठक हुई. पहले मिजोरम पर फिर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बैठक की गई. इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता राहुल गांधी समेत कई नेता मौजूद हैं. आज की बैठक में सोनिया गांधी मौजूद नहीं थी.
ये भी पढ़ें- P20 Summit: इजराइल-हमास युद्ध पर बोले पीएम, ‘यह शांति और भाईचारे का समय है, एक साथ आगे बढ़ने का समय है’