Friday, January 16, 2026

Satpura Bhawan Fire: 2018 चुनाव से पहले भी जला था सतपुडा भवन, भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए फिसली कांग्रेस नेता की जबान

मंगलवार को मध्यप्रदेश प्रशासन के सरकारी सतपुड़ा भवन (Satpura Bhawan) में लगी आग को कांग्रेस ने चुनावी मुद्दा बनाने का फैसला कर लिया है. पहले कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने आग लगने की वजह भ्रष्टाचार को बताया था और कहा था कि “रावण की लंका में आग लगी थी उसी तरह घोटालों को दबाने सरकार ने सतपुड़ा भवन में आग लगवाई.” अब कांग्रेस ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने आरोपों को दुहराया है.

2018 में भी लगी थी सतपुड़ा भवन में आग- अरुण यादव

कांग्रेस नेता अरुण यादव ने भोपाल में एक प्रेस कांन्फ्रेंस कर कहा कि सतपुड़ा भवन की आग के पीछे साजिश है. इस साजिश में सरकारी अफसर भी शामिल है. कांग्रेस मांग करती है कि मुख्यमंत्री बताए की 13 जून की आग में किस-किस विभाग की कौन-कौन सी फाइल जली है. फाइलों की लिस्ट बनाकर मुख्यमंत्री जनता के सामने पेश करें. इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा कि ये पहला मौका नहीं है जब सतपुड़ा भवन में आग लगी है इससे पहले 2018 में तुनाव से तीन महीने पहले भी आग लगी थी. तब भी सीएम शिवराज सिंह चौहान पर व्यापम, शिक्षा भर्ती, सिंचाई समेत कई मामलों में भ्रष्टाचार के आरोप थे.

कांग्रेस मध्य प्रदेश में आ रही है- अरुण यादव

वहीं कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ये भी दावा किया की एमपी में कांग्रेस की हवा है और कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीतने वाली है. हलांकि कांग्रेस नेता अपनी बात को रखते हुए इतने उत्साहित हो गए की उन्हें भाषा की मर्यादा भी याद नहीं रही. बीजेपी के बड़े नेताओं के प्रचार के लिए आने के सवाल पर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा की मोदी जी आ जाए, और कोई उनके ऊपर हो वो भी आना चाहे आ जायें, नड्डा जी आ ही रहे हैं मोदी जी के पिता जी भी आ जायें हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बदलाव की बयार है. जो हमें नज़र आ रही है.

पहले उज्जैन के नवनिर्मित महाकाल लोक में आंधी से मूर्तियों का टूट जाना और अब सतपुड़ा भवन में आग, ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस की किस्मत में बिना मांगे ही छींके टूट रहे है.

ये भी पढ़ें- Jitan Ram Manjhi: महागठबंधन छोड़ने पर बोले मांझी,“जनहित के साथ समझौता नहीं”तेजस्वी बोले-“वो बड़े है कुछ भी कह सकते हैं”

Latest news

Related news