नई दिल्ली :Congress कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 17 कैंडिटेट की 11 वीं लिस्ट जारी की है जिसमें बिहार के तीन महत्वपूर्ण सीटों पर भी उम्मीदवार के नाम जारी किये गये हैं. भागलपुर, किशनगंज और कटिहार के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. भागलपुर से अजित शर्मा, किशनगंज से डा.मोहम्मद जावेद और कटिहार से पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर को मैदान में उतारा गया है. बिहार के अलावा आज की लिस्ट में आंध्र प्रदेश से 5 और उडीसा के 8, पश्चिम बंगाल से एक उम्मीदवार के नाम जारी किये गये हैं.आंध्र प्रदेश के लिए एमएम पल्लम राजू और वाय.एस शर्मिला के नाम शामिल है.
Congress : कटिहार से तारीक अनवर फिर से बने उम्मीदवार
बिहार के कटिहार से कांग्रेस ने एक बार फिर से पूर्व केंद्रीय मंत्री तारीक अनवर पर भसोसा जताया है. तारीक अनवर ने 2019 लोकसभा चुनाव में जेडीयू के दुलाल चंद गोस्वामी को हराया था. इस बार फिर से कटिहार में तारीक अनवर का मुकाबला महागठबंधन उम्मीदवार के तौर पर दुलाल चंद गोस्वामी से ही होने वाला है . वहीं सीमांचल के मुस्लिम बहुल किशनगंज से कांग्रेस ने मौजूदा सांसद मोहम्मद जावेद को ही टिकट दिया है. भागलपुर से विधायक अजीत शर्मा को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है.
बिहार में 9 सीटो पर कांग्रेस लड़ रही है चुनाव
बिहार में कांग्रेस महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है. सीटों के बंटबारे में कांग्रेस को लेवल 9 सीट मिली हैं. कांग्रेस बिहार के पटना साहिब, किशनगंज, कटिहार,सासाराम, मुजफ्फरपुर,भागलपुर,समस्तीपुर , पश्चिमी चंपारण और महाराज गंज सीट कांग्रेस के हिस्से में आई है.बाकी के 31 सीटों में 26 पर राजद और 5 सीट पर लेफ्ट पार्टी चुनाव लड़ रही है.
लोकसभा 2024 में बिहार मे सभी 7 चरणों मे होंगे चुनाव
18वीं लोकसभा के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल से मतदान शुरु होंगे, वहीं बाकी के चरण 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.


