Saturday, July 5, 2025

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने पुलिस के आदेश पर तंज कसते हुए दी कड़ी प्रतिक्रिया

- Advertisement -

दिल्ली,29 मार्च :  पॉपुलर स्टैंडअप कॉमेडियन और कई रियलिटी शोज के विनर रह चुके मुनव्वर फारूकी Munawar Faruqui  सुर्खियों में आ गए हैं। मुनव्वर अक्सर सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। अब कॉमेडियन ने मेरठ में ईद को लेकर जारी किए गए नोटिस पर नाराजगी जाहिर की है और तंज भी कसा है। दरअसल, मेरठ पुलिस ने सार्वजनिक सड़कों पर ईद की नमाज न पढ़ने की हिदायत दी है। इस पर मुनव्वर फारूकी ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Munawar Faruqui – क्या अब सड़क पर नहीं होगा कोई त्योहार?

मेरठ पुलिस ने 28 मार्च को रमजान के आखिरी शुक्रवार की नमाज और ईद-उल-फित्र को ध्यान में रखते हुए एक आदेश जारी किया है। नोटिस में बताया गया कि किसी भी हाल में लोगों को सड़कों के किनारे नमाज नहीं पढ़नी है। अगर किसी ने इस आदेश का उल्लंघन किया तो उसके पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश के बाद मुनव्वर फारूकी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। कॉमेडियन ने लिखा, “30 मिनट की नमाज के लिए ये? क्या अब कोई भी त्योहार भारत की सड़कों पर नहीं होगा?”

पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं मुनव्वर

पहली बार नहीं है जब मुनव्वर फारूकी इस तरह के मामले को लेकर सुर्खियों में आए हों। धार्मिक भावनाओं से जुड़े मुद्दों पर अक्सर वे तंज कसते नजर आते हैं। हाल ही में अपने कॉमेडी शो ‘हफ्ता वसूली’ में अपमानजनक भाषा और अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।

साल 2021 में मुनव्वर फारूकी ने एक स्टैंडअप कॉमेडी शो के दौरान कथित तौर पर हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ कुछ लोगों ने केस भी दर्ज कराया था। बताते चलें कि हाल ही में मुनव्वर अपनी पत्नी मेहजबीन कोटवाला के साथ उमराह करने के लिए मक्का गए थे।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news