लखनऊ : CM YOGI आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है. प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विगत 24 घण्टों में ओलावृष्टि/वर्षा से हुई फसल क्षति का सर्वे तत्काल कराया जाए. प्रभावित किसानों को कृषि निवेश अनुदान राहत प्रदान किया जाए.अ संबंधित धिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने विभिन्न आपदाओं से प्रदेश में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को तत्काल राज्य आपदा मोचक निधि से राहत राशि वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं.
7 लोगों की जान जा चुकी है
आपको बता दें कि राहत आयुक्त कार्यालय ने विवरण उपलब्ध कराया है.इसके अनुसार प्रदेश में विगत 24 घण्टों में आकाशीय विद्युत, डूबने तथा मानव वन्य जीवन द्वन्द्व से कुल 07 लोगों की जान गई है. जनपद लखनऊ, गाजीपुर, हरदोई तथा वाराणसी में आकाशीय विद्युत गिरने से 01-01 जनहानि. जनपद बहराइच में डूबने से 02 . जनपद लखीमपुर खीरी में मानव वन्य जीव द्वन्द्व से 01 जनहानि हुई है. विगत 24 घण्टों में प्रदेश के 09 जनपदों-पीलीभीत, बरेली, सीतापुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, सोनभद्र, हमीरपुर, सम्भल तथा उन्नाव में HAIL STORM की सूचना प्राप्त हुई है. इन जनपदों में फसल क्षति का प्लॉटवार आकलन कराया जा रहा है.
ओलावृष्टि से 34137.52 हेक्टेयर फसल प्रभावित
रिपोर्ट के अनुसार 15 मार्च, 2023 से अब तक हुए सर्वे में प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश/HAIL STORM से 10 जनपदों में कुल 34137.52 हेक्टेयर कृषि क्षेत्रफल तथा कुल 01 लाख 02 हजार 497 किसानों के प्रभावित होने की सूचना है. प्रभावित किसानों को कुल 5638.80 लाख रुपये की सहायता मिलेगी.
नुकसान का जिलावार आंकड़ा
जनपद आगरा में 4738 किसानों का 2804.15 हेक्टेयर नुकसान हुआ है. बरेली में 3090 किसानों का 559 हेक्टेयर. चन्दौली में 11265 किसानों का 2986.81 हेक्टेयर. हमीरपुर में 396 किसानों का 271.83 हेक्टेयर. झांसी में 205 किसानों का 145 हेक्टेयर. ललितपुर में 7380 किसानों का 6216.23 हेक्टेयर. प्रयागराज में 9252 किसानों का 4448.20 हेक्टेयर. उन्नाव में 5505 किसानों का 2801 हेक्टेयर. वाराणसी में 58393 किसानों का 13112 हेक्टेयर. लखीमपुर खीरी में 2273 किसानों का 792.52 हेक्टेयर कृषि क्षेत्रफल प्रभावित हुआ है.
मुख्यमंत्री योगी के निर्देश के बाद अधिकारी सर्वे में जुट गए हैं. हर जिले में टीम जा रही है. हर खेत का सर्वे हो रहा है. इसके बाद राहत अनुदान दिए जाएंगे.