Thursday, January 22, 2026

CM Yogi: बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर निकले सीएम योगी, हवाई सर्वेक्षण के बाद ज़मीन पर बांटी सहायता सामग्री

सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फर्रुखाबाद जिले के अमृतपुर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. आपको बता दें, उत्तराखंड में अधिक बारिश होने के कारण गंगा नदी में जलस्तर बढ़ जाने से उत्तर प्रदेश के कासगंज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, कन्नौज आदि जिलों में बाढ़ आपदा आई है.

कासगंज में सीएम ने सूखा राशन किट और डिग्निटी किट वितरित किए

सीएम योगी ने हवाई सर्वेक्षण के बाद कासगंज, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा भी किया. सीएम ने कासगंज में राहत सामग्री वितरित की और कैंप में बच्चों को चॉकलेट भी बांटी.

इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “वर्तमान में राज्य के 21 जिलों के 721 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं जिसमें हम युद्ध स्तर पर राहत सामग्री लगातार उपलब्ध करा रहे हैं. अब तक हमने राज्य में 45,900 से अधिक सूखा राशन किट और डिग्निटी किट वितरित किए हैं. हमने जानवरों के लिए चारे की व्यवस्था भी की…हमने स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों को भी इसके बारे में सतर्क कर दिया है.”


हर पीड़ित के साथ फसलों के नुकसान के लिए भी दिया जाएगा मुआवज़ा-सीएम

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि “हर पीड़ित को सहायता दी जा रही है. फसलों के नुकसान आंकलन कराकर शीघ्र ही मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने जिला प्रशासन को फसलों की क्षति होने की रिपोर्ट शीघ्र तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं.”


आपको बता दें जुलाई में यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद यूपी के कई इलाकों में बाढ़ आई थी. जबकि इस बार उत्तराखंड में अधिक बारिश होने के कारण गंगा नदी में जलस्तर बढ़ जाने के कारण कासगंज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, कन्नौज आदि जिलों में बाढ़ आई है.

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: “मैं कुछ भी नहीं बनना चाहता”, “इंडिया” के संयोजक बनने पर बोले सीएम नीतीश

Latest news

Related news