मंगलवार को मेजर ध्यानचंद की जयंती ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झांसी पहुंचे. अपने बहुत ही छोटे कार्यक्रम, तकरीबन एक घंटे 10 मिनट की पूरी यात्रा में उन्होंने झांसी वासियों को करीब 2009 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी.

सीएम ने लाईब्रेरी के उद्घाटन के दौरान बच्चों से की मुलाकात
लखनऊ से हेलीकॉप्टर के जरिए दोपहर 2 बजे के करीब पुलिस लाइन पहुंचे सीएम ने सबसे पहले कचहरी चौराहा पर बने शिक्षा भवन में नवनिर्मित लाईब्रेरी का उद्घाटन किया. सीएम ने यहां सिर्फ चंद मिनट बिताए. जिसमें उन्होंने बड़ी रुचि से किताबों को देखा और वहां मौजूद बच्चों से मिले और उन्हें चॉकलेट बांटी.
सीएम ने मेजर ध्यानचंद की 25 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया
इसके बाद सीएम रानी लक्ष्मीबाई पार्क के लिए रवाना हो गए. यहां मुख्यमंत्री ने मेजर ध्यानचंद की 25 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया. साथ ही पार्क में बनाए गए देश के पहले हॉकी म्यूजियम का भी उद्घाटन किया.
ध्यानचंद स्टेडियम में सीएम ने दी झांसी को 2009 करोड़ की सौगात
यहां से सीएम योगी मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पहुंचें और 2009 करोड़ की 100 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया. सीएम योगी आदित्यनाथ यहां काफी अच्छे मूड मे नज़र आए. उन्होंने हॉकी ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान करने और खेल दिवस पर होने वाले हॉकी मैच का शुभारंभ करने के साथ ही हॉकी पर अपना हाथ भी आजमाया.
मेजर ध्यान चंद की जयंती ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के अवसर पर जनपद झांसी में ₹2,009 करोड़ की 100 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास हेतु आयोजित कार्यक्रम में…
https://t.co/nCXLFs0juE— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 29, 2023
18वीं बार सीएम आए थे झांसी
प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी का ये 18वां झांसी दौरा था. हलांकि ये अबतक के सभी दौरों में सबसे छोटा भी था. झांसी से सीएम दतिया रवाना हो गए, जहां वो पीताम्बरा पीठ में पूजा-अर्चना करने के बाद लखनऊ लौट जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Ghosi assembly byelection: कांग्रेस के समर्थन देने के बाद घोसी में प्रचार करने उतरे अखिलेश यादव