Friday, May 9, 2025

पश्चिम बंगाल हिंसा पर सीएम योगी का बड़ा बयान-‘य़े लातों के भूत हैं, बातों से कहां मानेंगे.’

CM Yogi Bengal Violence : पश्चिम बंगाल में वक्फ बिल के नाम पर चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान शुरु हुई हिंसा ने  मुर्शिदाबाद और 24 परगना जिले में कोहराम मचा दिया है . सीएम ममता बनर्जी की अपील के बाद अब विरोध प्रदर्शनकारियों ने हिंसक वारदात रोके हैं.स्थानीय प्रशासन के मुताबिक फिलहाल दोनो जिलों में स्थिति नियंत्रण में है.बंगाल में जारी हिंसा के बीच अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी ने कहा है कि “लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे. दंगाई डंडे से ही मानेंगे. जिसे बांग्लादेश पसंद, वो बांग्लादेश जाए. बंगाल हिंसा पर कांग्रेस-समाजवादी पार्टी खामोश है.”

CM Yogi Bengal Violence – ‘बंगाल जल रहा है और सीएम चुप हैं ‘ 

सीएम योगी ने  कहा कि  पश्चिम बंगाल जल रहा है लेकिन यहां की मुख्यमंत्री चुप हैं. दंगा करने वालों को  शांतिदूत कह रही हैं.  सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दे दी है. य़े लातों के भूत हैं, बातों से कहां मानेंगे. सीएम योगी ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से मुर्शिदाबाद जल रहा है, लेकिन सरकार चुप है. सरकार को इस तरह की अराजकता पर रोक लगनी चाहिए .

अदालत ने कि अल्पसंख्यकों की रक्षा 

सीएम योगी ने कहा कि  मैं वहां के न्यायालय को  धन्यवाद दूंगा कि उन्होने हिंसाग्रस्त इलाके में  केंद्रीय बलों को तैनात करके वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा की व्यवस्था की. अदालत के निर्देश के बाद आज वहां केंद्रीय बल वहां तैनात किये गये हैं. आपने लोगों की पीड़ा सुनी होगी, सबलोग चुप हैं . कांग्रेस, समाजवादी पार्टी , टीएमसी सब चुप हैं. वो लोग   धमकी दिए जा रहे हैं. ये लोग बांग्लादेश में जो हो रहा है,  उसका समर्थन कर रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों के  बांग्लादेश अच्छा लग रहा है, वो वहीं चले जाएं क्यों भारत की भूमि पर बोझ बने हुए हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये बात हरदोई के अपने एक कार्यक्रम में कही. सीएम योगी ने आज हरदोई में 650 करोड़ के  लागत की 729 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

मुर्शिदाबाद में विरोध प्रदर्शन के दौरान क्या हुआ था ?

संसद से वक्फ संसोधन बिल के पास होने के बाद देश के कई हिस्सों में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए. पश्चिम बंगाल के  मुर्शिदाबाद में ये विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया और इंडियन सेक्यूलर फ्रैंट (ISF ) की अगुवाई में यहां जबर्दस्त हिंसा हुई. इस हिंसा के बादद तबाही का  मंजर यहां की सड़कों पर जले हुए वाहनों, लूटी गई दुकानों और यहा ंतक की दवाईयों की दुकानों तक में देखी जा सकती है. दंगाईयों ने सड़के दौनों तरफ तोड़फोड़ करके पूरे इलाके को तबाह बर्बाद कर दिया है. डर के मारे लोग अपने अपने मकानों में दुबके हुए हैं. यहां हिंसा शुरु होने के बाद बड़ी संख्या में हिंदु परिवार मुर्शिदाबाद छोड़ मालदा और अन्य इलाकों मेंम पलायन करते दिखे….

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news