मुख्यमंत्री विष्णु देव साय CM Vishnu Dev Sai ने आज कबीरधाम जिले के भोरमदेव में शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की. मुख्यमंत्री ने सोनवार को भोरमदेव में सावन सोमवार के अवसर पर हजारों की संख्या में पहुंचे शिव भक्तों, जो सैकड़ों किलोमीटर पैदल यात्रा कर शिवजी का जल अभिषेक करने आए हैं, पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की. यह आयोजन छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा है, जब प्रदेश के मुखिया ने स्वयं कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया.
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज सावन के तीसरे सोमवार को भोरमदेव में भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
सावन मास के लिए सभी भक्तजनों को शुभकामनाएं दी। #SawanSomvar #Bhormadev pic.twitter.com/C2BMAE40Xm— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 5, 2024
हमने प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की- CM Vishnu Dev Sai
इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “आज सावन का तीसरा सोमवार है और हम सौभाग्यशाली हैं कि आज हमने भोरमदेव बाबा की पूजा और जलाभिषेक किया. हमने प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. ” इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उनके साथ थे. दोनों उस हेलिकॉप्टर में मौजूद थे जिससे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई.
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज कबीरधाम जिले के भोरमदेव में शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। मुख्यमंत्री ने आज भोरमदेव में सावन सोमवार के अवसर पर हजारों की संख्या में पहुंचे शिव भक्तों, जो सैकड़ों किलोमीटर पैदल यात्रा कर शिवजी का जल अभिषेक करने आए हैं, पर… pic.twitter.com/XxVWXQxftB
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 5, 2024
हरेली उत्सव में शामिल हुए सीएम
इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हरेली तिहार के पवित्र दिन तेलीबांधा तालाब पर आयोजित हरेली उत्सव और साहू समाज के सम्मान समारोह में भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने यहां नागर, गैती, गेड़ी सहित कृषि यंत्रों की पूजा की और प्रदेश के किसानों की खुशहाली के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. सीएम साय ने भक्त माता कर्मा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर आरती की और छतीसगढ़ की सुख-समृद्धि की कामना की. कार्यक्रम में साहू समाज ने मरीन ड्राइव का नाम बदलकर तेलीबांधा ड्राइव करने की माँग की जिस पर मुख्यमंत्री ने गंभीरता से विचार कर कार्यवाही का आश्वासन दिया.