Thursday, April 24, 2025

दरभंगा में आज 2100 बेड के अस्पताल का CM Nitish Kumar ने किया शिलान्यास

पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार CM Nitish Kumar ने आज दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 2100 बेड के अस्पताल भवन और ढाई सौ नामांकन के शैक्षणिक भवन की योजना का शिलान्यास किया. CM Nitish Kumar के साथ उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

Darbhanga Medical College CM Nitish Kumar

Darbhanga Medical College CM Nitish Kumar

2742 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार होगा अस्पताल

यहां 2742 करोड़ से अधिक की लागत से मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को विकसित करने की योजना है.  रामेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान मोहनपुर दरभंगा के निर्माण का शिलान्यास एवं 194.08 करोड़ की लागत से 400 शैय्या के सर्जिकल ब्लॉक सहित विभिन्न परियोजनाओं उद्घाटन और शिल्यान्यास  किया

चार फ्लोर का बन रहा है अस्पताल

इस सर्जिकल बिल्डिंग में सर्जरी, ऑर्थो विभाग के साथ ही ग्राउंड फ्लोर पर आपातकालीन, प्रथम तल पर ओपीडी, तीसरे फ्लोर पर वार्ड व चौथे मंजिल पर ऑपरेशन थियेटर बनाया जा रहा है . नए सर्जिकल भवन के ग्राउंड फ्लोर पर वर्न, इमरजेंसी, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे जांच की सुविधा होगी.

इसके साथ ही फर्स्ट फ्लोर पर 96 बेड का ऑर्थोपेडिक वार्ड व ओपीडी चलेगा, जबकि दूसरे फ्लोर पर 96 बेड का जनरल सर्जरी वार्ड बनाया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news