Saturday, July 26, 2025

Bihar Vidhan Sabha: SIR पर हंगामे के बीच दोनों सदन दोपहर 2 बजे तक स्थगित, विपक्ष के कपड़ों पर भड़के सीएम नीतीश कुमार

- Advertisement -

Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा में पांचवें और आखरी दिन भी हंगामा देखने के लिए मिला. सदन की कार्यवाही को 6 मिनट बाद ही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. सदन शुरु होते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के कपड़ों को लेकर भड़क गए और उनपर उलटा-पुलटा करने का आरोप लगाया.

Bihar Vidhan Sabha: दोनों सदन 2 बजे तक स्थगित

विधानसभा में सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरु होते ही हंगामा भी शुरु हो गया. विपक्ष मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के खिलाफ काले कपड़े पहन कर सदन में पहुंचा था और इसे खत्म करने की मांग कर रहा था. विपक्ष के हंगामे पर विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव ने कहा भी कि आज सत्र का अंतिम दिन है, विपक्ष का दिन है, सरकार का काम हो गया. लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा. बैठक शुरु होने के करीब 6 मिनट बाद ही फिर सदन को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया.
इसी तरह विधान परिषद में भी जोरदार हंगामा हुआ. मुख्यमंत्री ने विपक्ष के हाय-हाय पर कहा कि जब सुनना चाहिए तो सुनते नहीं हैं. लेकिन हंगामा जारी रहा और बैठक शुरु होने के 10 मिनट बाद ही सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

‘यह लोग हंगामा करते हैं इनके कपड़े देख लीजिए…’

सदन में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी नाराज़ नज़र आए. उन्होंने विपक्ष के काले कपड़ों को लेकर तंज भी कसा. मुख्यमंत्री ने कहा, “सब एक तरह का कपड़ा पहने हैं, आज तो बात क्लियर कट हो गया. हम रोज देख रहे हैं आपलोगों को, ये लोग सब अलग-अलग पार्टी वाले लोग, सब मिलकर उल्टापुल्टा काम कर रहे हैं. सबको पता है कि सरकार ने कितना काम किया है और कितना फायदा हुआ है. अरे पहले एकाध बार (हंगामा) होता था.”

विपक्ष ने किया एसआईआर के खिलाफ प्रदर्शन

विधानमंडल के मॉनसून सत्र आखिरी दिन भी विपक्ष ने अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा. सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले ही विधानसभा पोर्टिको में महागठबंधन के विधायकों ने एसआईआर के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया. विधायक एसआईआर पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-Monsoon Session: लोकसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित, अभिनेता कमल हासन ने ली राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news