Tuesday, April 16, 2024

TS Singh Deo:70 की उम्र में राजनेता की दिलेरी, हजारों फीट उपर से लगाई छलांग,देखने वालों ने दांतो में दवाई उंगली

दिल्ली : छत्तीसगढ़ में अपने राजनीतिक तेवर के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) एक बार फिर से चर्चा में हैं लेकिन इस बार किसी राजनीतिक कारण से नहीं बल्कि अपनी दिलेरी के कारण चर्चा में हैं.

टीएम सिंह देव ने किया स्काई डाइविंग

कांग्रेस नेता टीएम सिंह देव (TS Singh Deo) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो स्काई डायविंग करते नजर आये हैं. आमतौर पर हजारों फिट उपर से नीचे स्काई डायविंग करने में युवा लोगों के भी पसीने छूट जाते हैं ,वहीं 70 साल के टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) स्काई डायविंग करते हुए Wow करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो अस्ट्रेलिया का है.ये वीडियो टीएससिंह देव के ऑफिशियल सोसल मीडिया हैंडिल से ट्टीट किया गया है.  वीडियो में  टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) जमीन से हजारों फिट उपर से फ्रीफॉल करते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

 

आसमान के पहुंच की कोई सीमा नहीं होती- टीएस सिंह देव

वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) ने ये स्काई डायविंग प्रोफेशनल इंस्ट्ररक्टर के साथ किया. इंस्ट्रक्टर उन्हें लगातार अपना सिर उंचा रखने और हाथ पैरों के कैसे रखें, ये बताते नजर आ रहा है.ये वीडियो अस्ट्रेलिया के एक स्काई डाइविंग सेंटर मे शूट किया गया है. डायविंग के दौरान बेहद खूबसूरत नाजारा भी आस पास दिखाई दे रहा है. टीएस सिंह देव ने अपने रोमांच भरे इस पल के अनुभव के बारे में कहा कि – आसमान में पहुंच की सीमा नहीं होती है.

स्काईडाविंग के दौरान इंस्ट्रक्टर से बात करते इस बुजुर्ग नेता ने कहा कि उनके लिए बहुत ही अच्छा अनुभव है, और मौका मिला तो बार बार करना चाहेंगे. टीएस सिंह देव की इस दिलेरी ने सोशल मीडिया में धमाल मचा दिया है.

सीएम भूपेश बघेल ने भी की तारीख

सोशल मीडिया पर लोग 70 साल के नेता की चर्चा तो कर ही रहे हैं, छत्तीसगढ़ के सीएम बूपेश बघेल ने भी अपने कैबिनेट के मंत्री सिंह देव के दिलेरी की जम कर तारीफ की. सीएम बघेल ने लिखा है – वाह महाराज साहब ! आपने तो कमाल कर दिया.हौसले यूं ही बुलंद रहे, आपने कमाल कर दिया.

सरकारी दौरे पर अस्ट्रेलिया गये हैं टीएस सिंह देव

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव इस समय सरकारी दौरे पर अस्ट्रेलिया में हैं. सिंह देव अस्ट्रेलिया में पब्लिक स्वास्थ व्यवस्था की कार्यप्रणाली का अध्ययन करने गये हैं.इस दौरे के बीच स्वास्थ्य मंत्री अस्ट्रेलिया की स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़े लोगों से भी मुलाकात करेंगे.

Latest news

Related news