Saturday, August 30, 2025

Chamoli Cloudburst: थराली में बादल फटने से तबाही, मलबे में दो लापता, स्कूल बंद, गाड़ियां दबीं

- Advertisement -

Chamoli Cloudburst: शुक्रवार उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने से तबाही मच गई है. थराली तहसील के टूनरी गदेरा में बादल फटने की खबर है. देर रात बादल फटने से थराली बाजार, कोटदीप, तहसील थराली परिसर में काफी मलबा आ गया है. इसके अलावा चेपड़ों और सागवाड़ा के अलावा कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है. राहत और बचाव कार्यों के लिए गौचर से एनडीआरफ और आईटीबीपी, ग्वालदम से एसएसबी रवाना हो गई है.

Chamoli Cloudburst: एक युवती और एक बुजुर्ग लापता हैं

बादल फटने से घरों में मलबा आ गया है, दुकानों में भी नुकसान हुआ है. तहसील परिसर में कुछ गाड़ियां भी मलबे में दबी हैं. सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। एक युवती और एक बुजुर्ग लापता हैं. एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है. स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं.

थराली तहसील के टूनरी गदेरा में बादल फटा

थराली के तहसील परिसर राड़ीबगड़ में एक बरसाती गदेरा अचानक उफान पर आ गया. एसडीएम आवास मलबे से दब गया. एसडीएम समेत अन्य ने रात में ही आवास छोड़ दिया और सुरक्षित जगह पर चले गए. राड़ीबगड़ में गाड़ियों के मलबे में दबने की सूचना है.

जानकारी के अनुसार, थराली तहसील के टूनरी गदेरा में बादल फटने से थराली तहसील परिसर में काफी मलबा आ गया, घरों में भी मलबा आ गया है, तहसील परिसर में कुछ गाड़ियां भी मलबे में दबी हैं. थराली के चेपड़ों में भारी नुकसान हुआ है. यहां तीन से अधिक दुकानें बहने की सूचना है.

ये भी पढ़ें-आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, रवीना टंडन ने जताई खुशी

मलबे से कई घरों को नुकसान हुआ है. थराली बाजार भी मलबे से पट गया है. कई वाहन मलबे के साथ बहकर सड़क से लोगों के घरों तक पहुंच गए हैं. थराली-सागवाड़ा मार्ग भी बंद है. थराली- ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा में बंद है.

स्कूल- कालेज बंद

वहीं, आज तीनों विकासखंडों थराली, देवाल और नारायणबगड़ के सभी स्कूलों में भारी बारिश को देखते हुए अवकाश घोषित कर दिया गया है.
सागवाड़ा गांव में एक व्यक्ति के मलबे में दबने की सूचना है. जबकि इसी गांव में 20 वर्षीय लड़की की मलबे में दबे होने की जानकारी मिल रही है. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम गौचर से घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news