पूर्व सांसद सह जाप पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केंद्र सरकार द्वारा जारी Citizenship Amendment Act कानून को लेकर कहा कि इससे किसी को डरने की ज़रुरत नहीं है. ये कानून नागरीकता देने के लिए है लेने के लिए नहीं.
Citizenship Amendment Act से मुस्लिम भाइयों को कोई दिक्कत नहीं-पप्पू यादव
मंगलवार को सहरसा व्यवहार न्यायालय में पेशी के दौरान पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बताया कि CAA से मुस्लिम भाइयों को कोई दिक्कत नहीं है वो किसी की नागरिकता नहीं ले सकते है. CAA संविधान के मुताबिक पहले से लागू है. CAA का फूल फॉर्म सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट है यानी नागरिकता संसोधन अधिनियम. सांसद में यह कानून 2019 में पारित किया गया और राष्ट्रपति ने भी इसे 12 दिसंबर 2019 को मंजूरी दे दिया. CAA कानून ऐसा कानून है जिसके तहत दिसंबर 2014 से पहले तीन पड़ोसी देश पाकिस्तान , बंगलादेश एवं अफगानिस्तान से भारत आने वाले छह धार्मिक अल्पसंख्यों यथा हिन्दू , सिख , बौद्ध , जैन , पारसी और ईसाई को भारत की नागरिकता इस कानून के तहत दी जायेगी.
दंगे कराने सीएए लागू किया गया-पप्पू यादव
पूर्व सांसद सह जाप पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी ने जब देखा कि न अयोध्या में राम मंदिर कार्यक्रम करने से न ही किसी और से दंगे हो रहे है तो उसने सीएए लागू कर दिया. उन्होंने कहा कि लेकिन मुसलमानों को इससे डरने की जरूरत नहीं है ये कानून नागरिकता देने के लिए है लेने के लिए नहीं.
पूर्व सांसद सह जाप पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी ने जब देखा कि न अयोध्या में राम मंदिर कार्यक्रम करने से न ही किसी और से दंगे हो रहे है तो उसने सीएए लागू कर दिया. #Bihar #BiharNews #BiharPolitics #CitizenshipAmendmentAct #CAA #Pappu pic.twitter.com/0CDRHWk06W
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 12, 2024
चुनावी बॉन्ड से ध्यान भटकाने की है कोशिश
पप्पू यादव ने कहा ने सीएए अधिसूचना के जारी करने के समय पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को चुनावी बॉन्ड का डाटा जारी करने के आदेश दिए तो मोदी सरकार ने सीएए की अधिसूचना जारी कर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश शुरु की
पप्पू यादव ने कहा ने सीएए अधिसूचना सुप्रीम कोर्ट के एसबीआई को चुनावी बॉन्ड का डाटा जारी करने के आदेश से ध्यान भटकाने के लिए की गई #Bihar #BiharNews #BiharPolitics #CitizenshipAmendmentAct #CAA #Pappu pic.twitter.com/z5j9uQZdj1
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 12, 2024
पप्पू यादव ने कहा कि देश का मिजाज बदल रहा है. लोग बेरोज़गारी और महंगाई से परेशान है और बदलाव चाहते है वो मोदी को तीसरा मौका नहीं देंगे.
ये भी पढ़ें- Amethi अमेठी में बदले गये सात रेलवे स्टेशन के नाम,जायस स्टेशन बना गुरुगोरख नाथधाम ,स्मृति इरानी ने रखा था प्रस्ताव