शनिवार को चिराग पासवान Chirag Paswan ने बिहार में अपनी पार्टी को मिली पांचों सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. चिराग पासवान खुद हाजीपुर से लड़ेंगे तो अपने जीजा अरूण भारती को उन्होंने जमुई से टिकट दिया है. इसके अलावा समस्तीपुर से शांभवी चौधरी, वैशाली से वीणा देवी और खगड़िया से राजेश वर्मा को बतौर एनडीए उम्मीदवार लोकसभा का टिकट दिया है.

Chirag Paswan ने अशोक चौधरी की बेटी को दिया टिकट
चिराग पासवान की पार्टी की लिस्ट में चौकाने वाला नाम था शांभवी चौधरी का. जेडीयू के कद्दवार मंत्री और नीतीश कुमार के करीबी अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी के बारे में कहा जा रहा था कि वो जमुई से टिकट चाहती थी. इस सिलसिले में शांभवी अपने पति श्यान कुणाल के साथ दिल्ली में चिराग पासवान से मिलने भी गई थी. लेकिन जमुई की सीट चिराग के अपने जीजा अरूण भारती को दे दी तो लगा कि शांभवी की चिराग से मुलाकात बेनतीजा ही रही लेकिन अब लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास की लिस्ट में शांभवी का नाम समस्तीपुर से दिया गया है.
वीणा देवी को दोबारा मिला है मौका
वहीं, हाल में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास में आने वाली वैशाली की सिटिंग विधायक वीणा देवी पर चिराग पासवान ने फिर भरोसा जताया है. वीणा देवी लोक जनशक्ति पार्टी में टूट के समय पारस गुट में चली गई थी लेकिन हाल में वह चिराग की पार्टी में आई है. वहीं खगड़िया सीट से टिकट पाने वाले राजेश वर्मा चिराग पासवान के हमेशा साथ रहे. भागलपुर के डिप्टी मेयर रहे राजेश वर्मा 2020 में भागलपुर विधानसभा से चुनाव भी लड़े थे. वह भागलपुर के नामी सर्राफा व्यवसायियों में से एक हैं.
ये भी पढ़ें-Pashupati Kumar Paras: लौट के बुद्धू घर को आए, कहा-बिहार में एनडीए को जिताएंगे 40 सीटें