Wednesday, January 14, 2026

चाचा की कुर्सी छीनेंगे Chirag Paswan, एनडीए में शामिल होते ही कर दिया एलान

दिल्ली :  बिहार में NDA गठबंधन में ही घमासान के आसार हैं. लोकजनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान Chirag Paswan ने एनडीए के कुनबे में शामिल होते ही ये ऐलान कर दिया है कि आने वाले लोक सभा चुनाव 2024  में वो हाजीपुर लोक सभा सीट से चुनाव लडेंगे. ये सीट उनके पिता रामविलास पासवान की रही है. और इस समय हाजीपुर सीट से राम विलास पासवान के छोटे भाई और चिराग पासवान Chirag Paswan के चाचा पशुपति पारस सासंद हैं.

Chirag Paswan का अमित शाह से मुलाकात के बाद ऐलान

दरअसल चिराग पासवान ने रविवार को ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है और औपचारिक तौर पर NDA में शामिल हुए हैं. चिराग पासवान इस समय NDA की बैठक के लिए दिल्ली में हैं. चिराग पासवान ने NDA में खुद को शामिल करने का औपचारिक ऐलान करते हुए कहा कि वे लोकसभा चुनाव 2024 हाजीपुर सीट से लडेंगे. चिराग पासवान ने आज के प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया  कि इस बार लोकसभा चुनाव में बिहार में NDA के खाते में 40 लोकसभा सीटें आयेंगी  और 2025 में  बिहार में भी NDA की सरकार होगी लेकिन वहां नीतीश कुमार नहीं होंगे.

बिहार में NDA स्थिर सरकार देगी- Chirag Paswan

चिराग पासवान ने बिहार सीएम नीतीश कुमार पर तंज करते हुए कहा कि अब बिहार में ऐसी NDA की सरकार नहीं बनेगी जो चुनाव तो एनडीए के साथ लड़ती है लेकिन सरकार महागठबंघन के साथ बनाती है. अब बिहार में एनडीए के नेतृत्व में सरकार तो बनेगी लेकिन उसमें नीतीश कुमार माइनस होंगे. यानी नीतीश कुमार नहीं होंगे.

पासवान परिवार में जंग

आपको बता दें कि ये दूसरी बार है जब चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा बने हैं. हाल ही में बिहार में  बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस को केंद्रीय कैबिनेट में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में मंत्री बनाया था. ऐसे में चिराग पासवान के NDA में वापसी और हाजीपुर सीट पर दावेदारी से पासवान परिवार के बीच चल रही आपसी जंग बढ़ने के आसार हैं.

Latest news

Related news