Monday, July 14, 2025

चिराग पासवान ने बिहार से विधानसभा चुनाव लड़ने का बनाया मन, क्या भाजपा सीएम नीतीश के आगे चिराग को देगी तरजीह ?

- Advertisement -

Chirag Paswan :   बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान का समय धीरे धीरे पास आ रहा है.उम्मीद है कि चुनाव आयोग सितंबर अंत से लेकर अक्टूबर शुरुआत में चुनावों का ऐलान कर सकता है.ऐसे में चुनावी गुणा-गणित लगातार बदलते नजर आ रहे हैं. एनडीए के सहयोगी और एलजेपी के युवा सांसद चिराग पासवान की बिहार आकर विधानसभा चुनाव लड़ने के कयासों पर अब मुहर लगती दिखाई दे रही है.

Chirag Paswan : बहनोई अरुण भारती ने शुरु की फिल्डिंग 

रविवार को एलजेपी से सांसद और चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती ने चिराग पासवान के बिहार आकर चुनाव लड़ने के बारे में एक के बाद एक तीन ट्वीट किये. जिसके बाद से ही इन कयासों को बल मिला कि राग पासवान बिहार आकर चुनाव लड़ सकते हैं.अरुण भारती ने  तो यहां तक कह दिया कि एलजेपी के कार्यकर्ताओं की इच्छा  है कि चिराग पासवान इस बार सी आरक्षित सीट से नहीं बल्कि जेनरल सीट से चुना लड़े, ताकि लोगों को ये लग सकते कि वो रेवल एक वर्ग के लिए नहीं बल्कि पूरे बिहार का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं.

अपने बहनोई के बाद अब चिराग पासवान ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो अपने आप को लंबे समय तक केंद्र में नही देखना चाहते हैं, उनका उद्देश्य बिहार पस आना है. उनकी विजन ‘बिहार फर्स्ट-बहारी फर्स्ट’ का है जो दिल्ली में रहकर करना संभव नहीं है.

पार्टी कहेगी तो लडूंगा बिहार का चुनाव’ – चिराग पासवान 

चिराग पासवान ने अभी ये तो साफ नहीं किया कि वो कहां से चुनाव लड़ैंगे लेकिन उनकी बातों से ये जानकारी को निकल कर आ गई है कि खुद को युवा बिहारी कहने वाले चिराग पासवान अब बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने का मन बना चुके हैं.ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है. एक तरफ से जहां संयुक्त विपक्ष की तरफ से राजद नेता तेजस्वी यादव सीएम कैंडिडेट के तौर पर देखे जा रहे हैं वहीं अब एनडीए की तऱफ से चिराग पासवान अपनी दावेदारी ठोकने वाले हैं.

ऐसे में ये देखना दिलचस्प हो जायेगा कि अब तक नीतीश कुमार को चेहरा बनाकर चुनाव लड़ने की बात कहने वाली बीजेपी चिराग पासवान की भूमिका को बिहार में किस तरह से तय करती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news