बिहार के मुख्यमंत्री को इलाज की जरूरत है, उनके आस-पास के लोगों को मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर ध्यान देना चाहिए. मुख्यमंत्री भाषा की मर्यादा भूल गए हैं. उनकी बॉडी लैंग्वेज भी गलत हो गई है. लोजपा (आर) के मुखिया चिराग पासवान के इन बयानों में अपने चचा नीतीश कुमार के चिंता कम और आलोचना ज्यादा नज़र आई. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के मीडिया से दूरी बनाने के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री जितना कम बोले उतना अच्छा.
नीतीश कुमार को इलाज की जरूरत है- चिराग पासवान
अपने मंत्री के पिता के निधन पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम नीतीश के फूल उनके बेटे पर ही चढ़ा देने की घटना को याद करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि उनकी हरकतों से लगता है कि कुछ गड़बड़ है. चिराग ने चचा नीतीश के स्वास्थ्य की चिंता जताते हुए कहा कि, “इन दिनों मेरे मुख्यमंत्री जो कुछ बोल रहे हैं या कर रहे हैं वो ठीक नहीं है. उन्हें इलाज की जरूरत है, उनके आस पास को लोगों को इस पर ध्यान देना चाहिये. “
चिराग पासवान को चचा नीतीश के स्वास्थ की चिंता हो रही है. चिराग पासवान का कहना है कि इन दिनों चचा नीतीश जो कुछ बोल रहे हैं या कर रहे हैं वो ठीक नहीं है.उन्हें इलाज की जरुरत है, उनके आस पास को लोगों को इस पर ध्यान देना चाहिये@iChiragPaswan @NitishKumar #Bihar#BiharNews pic.twitter.com/rILvryXCMQ
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 16, 2023
सीएम बोलने की मर्यादा भूल गए हैं-चिराग पासवान
बीजेपी के बाद अब एलजेपी सुप्रीमों ने भी सीएम नीतीश कुमार की भाषा की निंदा की और कहा कि,”एक समय था जब नीतीश कुमार अपने शब्दों और भाषा के लिए जाने जाते थे, यहां तक कि मैं भी उनसे और उनके बोलने के तरीके से प्रेरित था, लेकिन अब हमारे सीएम बोलने की मर्यादा भूल गए हैं.”
चिराग पासवान से जब पूछा की मुख्यमंत्री ने मीडिया से दूरी बना ली है तो उन्होंने कहा, “उनके आस-पास के लोगों ने उन्हें कम बोलने की अच्छी सलाह दी है कि वो जितना कम बोले उतना अच्छा.”
बिहार सीएम नीतीश कुमार को चिराग पासवान की सलाह, सीएम जितना कम बोलें उतना अच्छा…#Bihar #BiharNews @iChiragPaswan @yadavtejashwi @NitishKumar pic.twitter.com/xNPhyfFR2x
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 16, 2023
चिराग पासवान ने यह भी कहा कि बिहार विधानसभा में उन्होंने (नीतीश कुमार) अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया. विधानसभा में अमर्यादित शब्दों का उपयोग करते वक्त उनकी बॉडी लैंग्वेज भी गलत थी. चिराग ने हम सुप्रीमों जीतन राम मांझी के लिए कहे गए शब्दों की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि मीडिया के सामने जो नीतीश ने प्रणाम किया उसमें भी सुधार हो सकता था.