Chinnaswamy Stadium stampede : इंडियन प्रिमियर लीग (IPL 2025 ) का खिताब जीतकर आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम के स्वागत में आज लगता है पूरा बैंगलोर ही चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर उमड़ आया है. अहमदाबाद से आने वाले बैंगलोर चैलेंजर्स के खिलाडियों को देखने चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर इतनी भीड़ जमा हो गई कि हालात बेकाबू हो गये और भगदड़ मच गई. जानकारी के मुताबिक भागदड़ के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है,इसमें एक महिला भी शामिल है. कम से कम दस लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं. मृतकों की संख्या बढने की आशंका जताई जा रही है. अपुष्ठ खबरों के मुताबिक 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
RCB Victory Parade के दौरान मची भगदड़
चिन्ना स्वामी स्टेडिमय से खिलाडियों की विक्ट्री परेड निकलने वाली थी. इससे पहले विधानसभा मे सीएम सिद्धारमैया ने खिलाडियो का सम्मान किया. होटल से निकल कर खिलाडी साधे विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम से विकट्री परेड निकलना था लेकिन इस बीच भीड़ खिलाडियों को देखने के लिए बेकाबू हो गई. प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक भीड़ पर पुलिस के लाठीचार्ज के कारण लोग इधर उधर भागने लगे इसी दौरान भगदड़ मच गई है . जानकारी के मुताबिक घायलों की संख्या भी बढ़ी है. 20 लोगों को अस्पताल भेजा गया है.
घायल लोगों में कई व्यक्तियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.इस हादसे में एक बच्चा बेहोश भी हो गया. घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.