Friday, October 31, 2025

China-US agreement: ट्रंप से मिले शी जिनपिंग, टैरिफ में कटौती, दुर्लभ मृदा सौदा और ट्रंप की चीन यात्रा पर बनी बात

- Advertisement -

China-US agreement: संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के साथ अपनी बैठक को “बड़ी सफलता” बताया और चीन पर फेंटेनाइल टैरिफ को घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया, जो दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार संबंधों में एक बड़ी सफलता है.
दोनों नेताओं ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया के बुसान में ग्योंगजू में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की.

China-US agreement: इन मुद्दों पर बनी बात

टैरिफ कटौती, दुर्लभ मृदा सौदा के अलावा ये भी तय हुआ की अप्रैल में ट्रंप चीन का दौरा करेंगे जिसके बाद शी जिनपिंग भी अमेरिका जाएंगे. इसके अलावा ताइवन मुद्दे को दोनों देशों ने बातचीत से बाहर रखा.

अमेरिका ने चीन पर फेंटेनाइल शुल्क घटाया

बैठक के एक प्रमुख निष्कर्ष के रूप में, ट्रंप ने चीन पर फेंटेनाइल शुल्क को 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत करने पर सहमति व्यक्त की, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा.

ट्रंप ने चीन यात्रा की घोषणा की

बैठक के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति ने एयर फ़ोर्स वन में संवाददाताओं को बताया कि वह अप्रैल में चीन का दौरा करेंगे और उसके बाद शी जिनपिंग अमेरिका आएंगे. उन्होंने कहा, “मैं अप्रैल में चीन जाऊँगा और वह उसके बाद किसी समय यहाँ आएंगे, चाहे वह फ्लोरिडा हो, पाम बीच हो या वाशिंगटन डीसी.”

ताइवान पर कोई चर्चा नहीं

ट्रंप ने कहा कि दोनों नेताओं ने अपनी बैठक के दौरान ताइवान के संवेदनशील मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की. उन्होंने कहा, “ताइवान का मुद्दा कभी उठा ही नहीं. असल में इस पर कोई चर्चा ही नहीं हुई.”

दुर्लभ मृदा सौदा

दोनों पक्षों ने दुर्लभ मृदा सौदे पर सहमति जताई, जो उनके बीच विवाद का एक बड़ा मुद्दा था. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने चीन को महत्वपूर्ण दुर्लभ मृदा की आपूर्ति पर एक साल के लिए विस्तार योग्य समझौते पर सहमति जताई. ट्रंप ने कहा, “दुर्लभ मृदा पर कोई बाधा नहीं है… उम्मीद है कि यह कुछ समय के लिए हमारी शब्दावली से गायब हो जाएगा.”

ये भी पढ़ें-बिहार आ रहे हैं पीएम मोदी, क्या आज करेंगे एनडीए के सीएम फेस का ऐलान ?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news