Saturday, July 26, 2025

Chhattisgarh NEWS: सुकमा में 2 PGLA सदस्यों समेत 16 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

- Advertisement -

Chhattisgarh NEWS: सोमवार को छत्तीसगढ़ पुलिस ने जानकारी दी कि, सुकमा जिले में 25 लाख रुपये के इनामी सोलह माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है.

आत्मसमर्पण करने वालो में ओडिशा के कुछ नक्सली भी शामिल

सुकमा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण जी चव्हाण ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले 16 माओवादियों में से नौ चिंतलनार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत केरलापेण्डा ग्राम पंचायत के थे.
चव्हाण ने कहा कि उनके आत्मसमर्पण के साथ ही गांव माओवादियों से मुक्त हो गया है और राज्य सरकार की नई योजना के तहत विकास निधि के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये मिलेंगे.
जिला पुलिस प्रमुख ने कहा कि राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा क्षेत्र में माओवादियों के खिलाफ अभियान तेज करने के मद्देनजर ये आत्मसमर्पण हुए हैं.
उन्होंने कहा, “इन 16 नक्सलियों पर कुल 25 लाख रुपये का इनाम था. इनमें बटालियन और अन्य डिवीजनों के नक्सली शामिल थे, जिनमें ओडिशा के कुछ नक्सली भी शामिल थे…”

पीजीएलए के दो इनामी माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इन 16 नक्सलियों में दो वरिष्ठ कैडर शामिल हैं – रीता उर्फ डोडी सुक्की (36), एक महिला जो पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीजीएलए) की केंद्रीय क्षेत्रीय समिति (सीआरसी) कंपनी नंबर 2 की सक्रिय सदस्य थी, और राहुल पुनेम (18), माओवादियों की पीएलजीए बटालियन नंबर 1 का सदस्य था. इसमें कहा गया कि दोनों पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था.
आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है और राज्य सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा.

Chhattisgarh NEWS: ब्लैक फॉरेस्ट ऑपरेशन का दिखा असर

यह घटनाक्रम सुरक्षा बलों द्वारा शीर्ष माओवादी नेता नंबाला केशव राव या बसवराजू को मार गिराने और अधिकारियों द्वारा ब्लैक फॉरेस्ट नामक एक ऑपरेशन में कई माओवादी संरचनाओं के एकीकृत मुख्यालय को ध्वस्त करने के कुछ दिनों बाद हुआ है, जो 11 मई को समाप्त हुआ.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 401 माओवादी मारे गए हैं, जबकि 1 दिसंबर, 2023 से 21 मई, 2025 के बीच 1,355 ने आत्मसमर्पण किया है.

ये भी पढ़ें-चिराग पासवान ने बिहार से विधानसभा चुनाव लड़ने का बनाया मन, क्या भाजपा सीएम नीतीश के आगे चिराग को देगी तरजीह ?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news