Chhattisgarh govt: छत्तीसगढ़ सरकार आने वाले महीनों में सभी गैर-एपीएल (गरीबी रेखा से ऊपर) कार्ड धारकों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री – जन आरोग्य योजना के तहत इलाज की सीमा 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर सकती है. योजना से जुड़े अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
Chhattisgarh govt की एक टीम कर रही है इस योजना पर काम
अधिकारियों ने बताया कि एपीएल कार्ड धारकों की सीमा भी 50,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी जाएगी.
अधिकारियों ने आगे बताया कि इस योजना के तहत करीब 55 लाख गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवार और करीब 8 लाख (एपीएल) परिवार लाभान्वित होंगे. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, “राज्य सरकार ने राशि बढ़ाने के लिए रोडमैप तैयार करने को कहा है और एक टीम इस पर काम कर रही है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर इसकी घोषणा कर दी जाएगी.”
अधिकारी ने कहा, “हम इस योजना के तहत कवर किए जाने वाले परिवारों की संख्या का आकलन करने पर भी काम कर रहे हैं और इस योजना से लाभान्वित होने वाले परिवारों की वर्तमान संख्या कैसे तैयार की जाएगी.”
35.41 लाख लोगों ने उठाया आयुष्मान योजना का लाभ
अधिकारी ने कहा, “इससे राज्य के कई परिवारों को अस्पतालों में तृतीयक देखभाल के लिए मदद मिलेगी. जिन लोगों को अस्पतालों में जटिल चिकित्सा स्थितियों के लिए विशेष देखभाल प्रदान करने वाली स्वास्थ्य सेवा की आवश्यकता है, उन्हें इस योजना के तहत लाभ मिलेगा.” स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में इस योजना के तहत 35.41 लाख लोगों ने लाभ उठाया है.
ये भी पढ़ें-चंपई सोरेन ने भाजपा में शामिल होने का किया ऐलान,सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर दी जानकारी

