Chhattisgarh encounter: छत्तीसगढ़ में गुरुवार 20 मार्च को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 30 माओवादियों को मार गिराया. बीजापुर जिले में 26 माओवादी मारे गए, जबकि कांकेर क्षेत्र में बीएसएफ और राज्य पुलिस के डीआरजी कर्मियों की संयुक्त टीम ने चार माओवादियों को मार गिराया. उन्होंने बताया कि बीजापुर में हुई मुठभेड़ में एक पुलिस जवान भी शहीद हो गया.
Chhattisgarh encounter: बिजापुर में फायरिंग लगातार जारी
बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती इलाकों में माओवादी विरोधी अभियान के तहत गंगालूर पुलिस थाने के अंतर्गत एक संयुक्त दल को तैनात किया गया था. इलाके में और शवों को खोजने के लिए संघर्ष और तलाशी अभियान अभी भी जारी है.
मुठभेड़ स्थल पर माओवादियों के शवों के साथ-साथ हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा भी मिला है.
कांकेर जिले में मिले 4 माओवादियों के शव
राज्य के कांकेर जिले के एक अन्य हिस्से में मुठभेड़ के बाद चार और माओवादियों के शव बरामद किए गए.
गृह मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में मुठभेड़ पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा, “आज हमारे जवानों ने ‘नक्सल मुक्त भारत अभियान’ की दिशा में एक और बड़ी सफलता हासिल की है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग अभियानों में 22 नक्सली मारे गए.”
उन्होंने कहा, “मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ निर्मम रुख अपनाते हुए आगे बढ़ रही है और उन नक्सलियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है जो आत्मसमर्पण से लेकर समावेश तक की तमाम सुविधाओं के बावजूद आत्मसमर्पण नहीं कर रहे हैं. अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल मुक्त होने जा रहा है.”
9 फरवरी को बीजापुर में हुई मुठभेड़ में राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों में दो सुरक्षाकर्मी और 31 माओवादी मारे गए थे.
फरवरी में सुरक्षा बलों ने अभियान के दौरान कुल 18 नक्सलियों को गिरफ्तार किया और विस्फोटक बरामद किए। 2025 में 81 से अधिक माओवादी मारे गए हैं.
ये भी पढ़ें-2024 में 1.5 डिग्री सेल्सियस बढ़ा दुनिया का तापमान ,बनाया नया रिकॉर्ड