Chhattisgarh encounter: शनिवार को बस्तर इलाके के सुकमा और पास के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ दो मुठभेड़ों में चौदह माओवादी मारे गए.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुकमा जिले में कम से कम 12 कैडर मारे गए, जबकि शनिवार तड़के पड़ोसी बीजापुर जिले में दो अन्य लोग मारे गए। मारे गए लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
Chhattisgarh encounter: अभी भी जारी है सर्च ऑपरेशन
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुकमा में, जिले के दक्षिणी हिस्से में एक जंगल वाले इलाके में गोलीबारी तब शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम माओवाद विरोधी ऑपरेशन पर निकली थी.
सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ पर बस्तर IG पी. सुंदरराज ने कहा, “बीजापुर और सुकमा जिलों में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा बलों ने एक ऑपरेशन शुरू किया. अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुईं. मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी ली गई. बीजापुर जिले से 2 माओवादियों के शव बरामद किए गए और सुकमा जिले से कुल 12 माओवादियों के शव बरामद किए गए. सुरक्षा बलों ने कुल 14 शव बरामद किए. सर्च जारी है. मुठभेड़ वाली जगह से AK-47 और INSAS राइफल सहित बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए…”
#WATCH जगदलपुर, छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ पर बस्तर IG पी. सुंदरराज ने कहा, “बीजापुर और सुकमा जिलों में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा बलों ने एक ऑपरेशन शुरू किया। अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच कई बार… pic.twitter.com/SWNimF3Fzu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2026
Chhattisgarh encounter: सुबह करीब 5 बजे गोलीबारी शुरू हुई
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बीजापुर में, सुबह करीब 5 बजे गोलीबारी हुई, जब राज्य पुलिस की एक स्पेशल यूनिट, डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड की एक टीम माओवादियों से लड़ने के लिए इसी तरह का ऑपरेशन कर रही थी. मौके से दो माओवादियों के शव मिले.
अधिकारियों ने बताया कि दोनों जगहों पर रुक-रुक कर फायरिंग अभी भी जारी है और ऑपरेशन खत्म होने के बाद पूरी तस्वीर साफ होगी.
पुलिस ने बताया कि पिछले साल छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 285 माओवादी मारे गए थे.
ये भी पढ़ें-Venezuela- US tension: वेनेजुएला की राजधानी काराकास में कई धमाकों की आवाज़ सुनी दी

