Thursday, December 26, 2024

Chhattisgarh election 2023: कांग्रेस ने की 30 उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी, भूपेश बघेल ने किया जीत का दावा

कांग्रेस ने रविवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की. बीजेपी पहले ही 85 उम्मीदवारों ने नाम की घोषणा कर चुकी है. हलांकि सीएम भूपेश बघेल का दावा है कि छत्तीसगढ़ चुनाव एकतरफा होंगे और उकी जीत पक्की है. भूपेश बघेल ने एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसका कैप्शन है, “छत्तीसगढ़ में तो भाजपा चुनाव लड़ ही नहीं रही है. चुनाव तो सिर्फ रमन सिंह और उनकी टीम लड़ रहे हैं.

भूपेश बघेल पाटन से, तो रमन सिंह के खिलाफ गिरीश देवांगन मैदान में

छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ पार्टी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पाटन से और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव को अंबिकापुर से मैदान में उतारा है. इसके अलावा पार्टी ने राजनांदगांव में गिरीश देवांगन को मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से होगा.
पार्टी ने बीजापुर से विक्रम मंडावी, बस्तर से लखेश्वर बघेल, चित्रकोट से दीपक बैजी और दंतेवाड़ा से के चविंद्र कर्मा को भी मैदान में उतारा है. कांग्रेस नेता ताराध्वज साहू दुर्ग (ग्रामीण), रवींद्र चौबे नवागढ़ से और यशोदा वर्मा खैरागढ़ से चुनाव लड़ेंगे.

Chhattisgarh congress First List of Candidates for 2023 Assembly election
Chhattisgarh congress First List of Candidates for 2023 Assembly election

7 और 17 नवंबर को दो चरणों में होगा मतदान

छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में होंगे, पहले दौर का मतदान 7 नवंबर को और दूसरे दौर का मतदान 17 नवंबर को होगा। नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

कांग्रेस ने 2018 में छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से 68 सीटें जीतीं, 2000 में इसके (राज्य के) निर्माण के बाद पहली बार राज्य में सरकार बनाई. पार्टी पिछड़े वर्गों तक पहुंच और अपनी कल्याणकारी योजनाओं के दम पर अगले महीने के विधानसभा चुनाव में अपना प्रदर्शन दोहराना चाहती है.
वहीं बीजेपी पहले ही उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी कर चुकी है, जिसमें 85 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. पार्टी ने चुनाव अभियान कांग्रेस सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के आसपास तैयार किया गया है. जिसमें पिछले तीन वर्षों में केंद्रीय एजेंसियों के छापे, जांच और चार्जशीट की बात जनता तक पहुंचाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- MP election 2023: कांग्रेस ने एमपी के लिए 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे चुनाव

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news